चाकसू 25 मई यंहा गुरुवार को नेशनल हाइवे 52 कोटखावदा पुलिया के पास सरसो से भरे टेक्टर ट्राली के एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी । वही दुर्घटना ट्रैक्टर चालक घायल हो गया जिसे उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । वही हादसे सरसों के कट्टे पुलिया पर बिखर गए कुछ पुलिया से नीचे गिर गए सरसो के कट्टे सड़क पर बिखरने से यातायात अवरुद्ध हो गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बिखरे कट्टो को एक तरफ करवाकर यातायात को सुचारू करवाया ।
गोरतलब है सरसो को चाकसू कृषि मंडी स्थित सरकारी खरीद केंद्र से खरीद कर भंडारण के लिए ले जाया जा रहा था तब यह हादसा चाकसू में बाईपास पर हुआ दुर्घटना में टेक्टर भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है
2023-05-25