अपहरण की घटना का खुलासा: अपहृत एक व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया, 2 अभियुक्तगिरफ्तार:बदमाशों ने 15 लाख की मांगी थी फिरौती

Share:-

झालावाड़ में 15 लाख रुपए फिरौती की मांग को लेकर एक व्यकित का अपहरण हो गया था। पुलिस थाना सदर टीम झालावाड़ द्वाराअपहृत एक व्यक्ति को मुक्त कराया। पुलिस टीम ने घटना में शामिल अपहरण कर 15 लाख रुपयो की मांग करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई.

जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि थाना सदर झालावाड़ पर दर्ज प्रकरण मे पुलिस थाना सदर टीम द्वारा अपहरण कर 15 लाख रुपयो की मांग करने वाले दो अभियुक्त 1. सुरजमल पुत्र रामप्रताप जाति पाटीदार उम्र 46 साल निवासी देहरिया थाना सोयतजिला आगर एम0पी0 2. इन्दर सिंह पुत्र पर्वत सिंह जाति सोन्धिया राजपूत उम्र 46 साल निवासी शेरपुर थाना पिड़ावा जिला झालावाड़(राज0) को गिर० करने में सफलता अर्जित की है

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 24.05.2023 को फरियादी गुड्डीबाई पत्नी जगदीशचन्द उम्र 53 साल जाति पाटीदार निवासीचौधरियान मोहल्ला समराई थाना सदर झालावाड जिला झालावाड द्वारा दर्ज कराया कि दिनांक 17.05.2023 को लगभग 3 बजे उक्तमुलजिमान 4-5 अन्य व्यक्तियो के साथ हथियार व लठ लेकर एक मारुति कार मे आये और प्रार्थीया के घर मे जबरन घुस गये औरप्रार्थीया के पति का दुबारा अपहरण करके ले गये उक्त मुलजिमान प्रार्थीया के पति के साथ मारपीट करके प्रार्थीया के पति के मोबाईलनम्बर से प्रार्थीया के पुत्रो को फोन करवाते है और फिरोती देने की अवैध मांग करते है और नहीं देने की एवज मे शराब के नशे मे प्रार्थीयाके पति के साथ मारपीट करते आ रहे

प्रार्थिया को पुर्ण अन्देशा है कि यदि इस बार उक्त मुलजिमानो को अवैध मांग को पुरा नहीं किया गया तो प्रार्थीया के पति को जान मारदेंगे इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड ब्रजमोहन जी मीणाआर०पी०एस० के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सदर झालावाड के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम द्वारा दिन-रात अथकप्रयास कर तकनिकी व मनोविज्ञानिक रुप से अनुसंधान कर प्रकरण मे अपाहित जगदीश पाटीदार को सोयत (म.प्र.) से दस्तयाब करनेमे सफलता अर्जित की व अपहरण करने वाले दो अभियुक्तो गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। मुलजिमान 1 दिन के पीसी रिमाण्ड परचल रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *