जयपुर में मौसम के तीन रंग : पहले छाए बादल, फिर चली आंधी, देखते ही देखते झमाझम और ओलावृष्टि

Share:-

जयपुर, 24 मई : जयपुर में बुधवार सुबह 10 बजे बाद मौसम अचानक पलट गया। घने बादल छाने के साथ ही तेज हवा शुरू हो गई। अंधड़ से आसमान मटमैला हो गया और दिन में करीब 2 बजे तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। शहर में सुबह से ही घने बादल छाए हैं और तेज हवाएं चल रही थीं, लेकिन दोपहर बाद यहां अचानक तूफानी बारिश शुरू हो गई और देखते-देखते शहर तरबतर हो गया। 10-15 मिनट तक तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। हालांकि इसके बाद पारा धड़ाम हो गया और तीन-चार दिनों से आग बरसाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। बारिश का यह सिलसिला देर रात तक रुक-रुककर जारी रहा।
जिले के कोटपूतली, शाहपुरा, जमवारामगढ़, बस्सी, आमेर के अलावा जयपुर शहर में चारदीवारी, विद्याधर नगर, जलमहल रोड, दिल्ली बाइपास, ट्रांसपोर्ट नगर एरिया में ऐसा ही मौसम देखने को मिला। शहर में तो कई चौराहों और सडक़ों पर पानी भर गया, जिससे आने-जानेवालों को भारी परेशानी हुई और जगह-जगह जाम के हालात बन गए। खासकर दुपहिया वाहनचालकों को बारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि बुधवार सुबह 10 बजे से पहले मौसम साफ था, धूप निकली हुई थी। राजधानी में बीती रात न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि कल दिन का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मौसम विभाग का यलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आज गुरुवार 25 मई को टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और अजमेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, गंगानगर हनुमानगढ़, चूरू और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 26 मई को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *