धौलपुर। ज्ञान की आराधना का महापर्व श्रुत पंचमी के पावन दिवस पर पूज्य गुरु मां स्वाति भूषण माताजी के मंगल आशीर्वाद से श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर धौलपुर में श्रुत स्कंद विधान का आयोजन किया गया। श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से पधारे विद्वान पारस जैन, नमित जैन के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान की आराधना का पर्व है और वीतराग संतों की वाणी सुनने का है। श्री जिनेंद्र प्रभु की वाणी जो समवसरण के समय भगवान के गण धरो द्वारा श्रवण की जाती है। भगवान की यही वाणी उनके द्वारा लिपिबद्ध की जाती है। भगवान की यही वाणी जो लिपिबद्ध की गई है आज हम जिन्हे मां जिनवाणी के नाम से जानते है, जो हमारे अज्ञान के अंधकार को दूर करने एवं जीवन को मंगलमय बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर धौलपुर में बच्चों की धार्मिक शिक्षा एवं संस्कारों का बीजारोपण करने के उद्देश्य से जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर से पधारे हुए प्रशिक्षित विद्वान पारस जैन एवं नमित जैन द्वारा सभी को धार्मिक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। विधान के पावन अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष धनेश जैन, मंत्री अमित जैन, कोषाध्यक्ष पवन जैन, डालचंद जैन, रतन चंद जैन, राम भरोसी लाल जैन, पवन जैन, राहुल जैन आदि मौजूद रहे।