जयपुर, 24 मई। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2022 के फाइनल रिजल्ट में मानसरोवर एसएफएस स्थित आईसीजी की स्टूडेंट रहीं भाविका थानवी ने जनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया 100वीं रैंक हासिल की है। भाविका ने यह कामयाबी दूसरी दफा में हासिल की है। पहली बार वे सिविल परीक्षा में प्रिलिम्स क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। इस दौरान ऑनलाइन कोचिंग भी की थी। सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी बार बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से कामयाबी हासिल हुई। भाविका ने साइकोलॉजी से ग्रेजुएट किया है। यही सब्जेक्ट उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के लिए भी सलेक्ट किया।
डॉक्टर फैमिली बैकग्राउंड से भाविका ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा काख्याल ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आया। फिर पैनडेमिक कोविड-19 के दरम्यान स्टडी का काफी वक्त मिला। फिर गूगल पर आईएएस अधिकारियों की गाइडेंस काफी हेल्पफुल रही।
भाविका ने बताया कि दूसरे अटेम्प्ट में 100वीं रैंक हासिल करने से वे काफी खुश हूं।
भाविका के पापा डॉ.विकास थानवी साइकियाट्रिस्ट और मम्मी राधा थानवी काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट हैं। भाविका नियमित रूप से 7 घंटे स्टडी करती हैं और सेहतमंद रहने के लिए 8 घंटे की नींद लेती हैं। वे मानती है कि नींद पूरी लेने से फिर पूरा ध्यान स्टडी पर फोकस रहता है। दादा डॉ.केजी थानवी (साइकियाट्रिस्ट) और दादी अमिता थानवी की लाड़ली भाविका देश की सेवा करने के साथ नेतृत्व करना चाहती है।
2023-05-24