देश भर में 60 विद्यापीठ सेंटर्स पर जेईई और नीट मेले का आयोजन कल से

Share:-

कोटा 24 मई : देश की जानी मानी एडटेक कंपनी, फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने छात्रों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के तीन साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं, और लगातार सीखने के अनुभव को और भी उदार बना रहा है। इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए, फिजिक्स वाला जेईई और नीट शैक्षिक मेले का आयोजन कर रहा है, जिसे विस्तृत मार्गदर्शन और बहुमूल्य संसाधनों के जरिये प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले इच्छुक छात्रों को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। पीडब्ल्यू इस मेले के माध्यम से लगभग 100,000 उम्मीदवारों के साथ जुड़ेगा और उन्हें करियर परामर्श सेशन, रैंक प्रेडिक्शन, पीडब्ल्यू फैकल्टी के साथ प्रश्नोत्तर सेशन, कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी, एनईईटीध्जेईई के बाद कैरियर विकल्पों पर मार्गदर्शन, मोटिवेशनल सेशन और बहुत कुछ प्रदान करेगा। वर्तमान में, फिजिक्स वाला अपने विद्यापीठ सेंटर्स में देश भर से आने वाले 100,000 से अधिक छात्रों को पढ़ा रहा है।
26 से 28 मई को कोटा में इस मेले का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक किया जायेगा! इसमें कोटा के बेस्ट फैकल्टीज बच्चों से चर्चा करेंगे और करियर गाइडेंस देंगे । बच्चों के मनोरंजन के लिए फूड जोन और गेम जोन भी बनाया जायेगा !
फिजिक्स वाला के सफलतापूर्वक तीन साल पूरे होने के अवसर पर, फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे, ने कहा, जिस अविश्वसनीय यात्रा की हमने शुरुआत की, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और कृतज्ञता से भरा हुआ हूं। हमें अनगिनत छात्रों में बदलाव को देखने का सौभाग्य मिला है। हाल ही में, 100,000 छात्रों ने पीडब्ल्यू विद्यापीठ में प्रवेश लेकर इस भरोसे को और मजबूत किया है। यह उपलब्धि हमारी टीम के अटूट् समर्पण और हमारे छात्रों की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *