कोटा 24 मई : शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी में रविवार देर रात एक व्यक्ति ने उसकी ही रिश्तेदार महिला की तलवार से वार कर हत्या कर दी। व्यक्ति तलवार लेकर महिला के घर आया था। कहासुनी के बाद उसने परिजनों के सामने ही महिला पर ताबड़तोड़ वार किए और मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को डिटेन कर लिया है।
पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि महिला भावना गौतम जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी में परिवार सहित रहती है। महिला का रिश्तेदार सांगोद निवासी नरेन्द्र गौतम का महिला के घर आनाजाना रहता है। मंगलवार रात 11.30 बजे करीब नरेन्द्र गौतम भावना के घर गया था। तब भावना ने उसे घर में आने से मना किया था। भावना से उससे कहा था कि वह नहीं आया करे। इसी बात को लेकर भावना व उसके परिजनों की नरेन्द्र से कहासुनी व झगड़ा हो गया। इस पर नरेन्द्र ने आवेश में आकर भावना पर तलवार से चार-पांच वार कर दिए। आरोपी नरेन्द्र तलवार अपने साथ ही लेकर आया था। तलवार के वार से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को डिटेन कर लिया। महिला को तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में लेकर गए, जहां से महिला को एमबीएस अस्पताल भेज दिया। एमबीएस अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला का शव मोर्चरी में रखवाया है। डिप्टी अमर सिंह ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र गौतम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे डिटेन किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
2023-05-24