विराटनगर में 108 कुंडीय हरिहरात्मक महायज्ञ का आज से , भव्य कलश यात्रा के साथ होगा शुभारम्भ

Share:-

मार्ग में जगह-जगह होगी पुष्प वर्षा

शाहपुरा: विराटनगर के श्रीपंचखंड पीठ भीमगिरी पर पर्वत पर श्रीमन्महात्मा रामचन्द्रवीरजी महाराज के आशिर्वाद व आचार्य धर्मेन्द महाराज की प्रेरणा से पंचखंडपीठाधीश्वर स्वामी सोमेन्द्र महाराज के सानिध्य में होने वाले 108 कुंडीय हरिहरात्मक महायज्ञ का शुभारम्भ आज गुरूवार से भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।
महायज्ञ की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुये स्वामी सोमेन्द्र महाराज ने यज्ञाचार्य व प्रसिद्ध कथा व्यास गणेशदास महाराज अयोध्या के साथ यज्ञ मंडप, कथा पंडाल व भोजन पंडाल की तैयारी व व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
भीमसेन चौक से शुरू होगी कलश यात्रा
कलश यात्रा गुरूवार सुबह यज्ञाचार्य गणेशदास महाराज, उप आचार्य गोपाल शुक्ला व विद्वान पंडितों द्वारा विधीवत पूजा अर्चना के बाद स्वामी सोमेन्द्र महाराज के सानिध्य में भीमसेन चौक राम मंदिर से शाही लवाजमें व गाजे बाजे के साथ के साथ रवाना होकर महायज्ञ स्थल पहुॅचेगी जहॉ रास्तें में जगह-जगह पुष्प वर्षा की जायेगी।

गणेशदास महाराज करेंगे श्रीमद भागवत कथा
महायज्ञ के दौरान नौ दिन तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक व यज्ञाचार्य गणेशदास महाराज लश्करी अवध बिहारी कुंज अधोध्या प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक श्रृद्धालुओं का संगीतमय भागवत कथा का रसपान करायेंगे।
प्रसादी के लिये लड्डू तैयार करने में लगे हलवाई
महायज्ञ में प्रतिदिन चलने वाले भंडारे के लिये हलवाईयों की टीम ने दो दिन पहले से ही लड्डू बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। व्यवस्था में जुटे कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले दिन की प्रसादी के लिये करीब 30 बोरी चीनी के लड्डू तैयार किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *