जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न गतिविधियों में से एक ड्रॉइंग व पेंटिंग भी है। ड्रॉइंग व पेंटिंग की शिक्षिका के निर्देशन बच्चे उसके मौलिक गुणों की सीख ले रहे हैं। बच्चें प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक रंगों के प्रयोग व रेखा चित्रों में पेंसिल व रंगों से छायांकन के तरीके भी सीख रहे हैं। ग्रीष्मकालीन शिविर में ऋतिक, सुगंधा शर्मा, परी सांखला, ऋचा, भाविका चितारा केनवास पर भूदृश्य का रेखाचित्र खींचकर रंगों का समायोजन करना सीख रहे हैं। सभी बच्चें बहुत उत्साह से शिक्षिका मीनाक्षी पुरोहित एवं रोमाना खान से ड्रॉइंग व पेंटिंग सीख रहे हैं।
2023-05-24