जोधपुर। सरदारपुरा बी रोड स्थित श्री मरूधर ज्वैलर्स की ओर से जारी किए गए सोने पर सुहागा ऑफर के पाक्षिक ड्रा में खुशबू कूपन संख्या 1324 ने प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच ग्राम सोने का सिक्का जीता।
संस्थान के निदेशक ओम खत्री ने बताया कि 22 अप्रेल से आगामी दीपावली सीजन 12 नंवबर तक चल रहे इस ऑफर में उपभोक्ता हर 15 दिन में ढेरों पुरस्कार जीत सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार के ड्रा में दूसरा पुरस्कार 4 ग्राम सोने का सिक्का ममता, तीसरा, चौथा एवं पांचवा पुरस्कार 50 ग्राम चांदी का सिक्का मनोहरलाल, भावना मनिहार तथा द्रोपदी के नाम रहा। उन्होंने बताया कि इस ऑफर के अंतर्गत उपभोक्ता हर पंद्रह दिन में लक्की ड्रा के माध्यम से ढेरों पुरस्कार जीतने के साथ मेगा ड्रा में चमचमाती हुई कार भी जीत सकते हैं।
2023-05-24