जोधपुर। पूरे प्रदेश में एक बार मौसम बदलता जा रहा है। यहां पूरे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ छा गया है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही उत्तरी पाकिस्तान से एक और पश्चिमी विक्षोभ भारत की तरह बढ़ रहा है। यह एक चक्रवात के रूप में इस समय डेढ़ से तीन किलोमीटर की समुद्री उंचाई पर आगे बढ़ रहा है। ऐसे में जल्द ही प्रदेश में दूसरा विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और कोटा के 27 जिलों में आंधी और बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश के साथ साथ प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके साथ ही वज्रपात भी होने की आशंका है।
राजस्थान में इस समय भारत के दोनों खाडिय़ों से नमी पहुंच रही है। अरब सागर की खाड़ी के साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही कई जगह बारिश का दौरा जारी है। पाकिस्तान की उत्तरी क्षेत्र में मंडरा रहा पश्चिमी विक्षोभ 28 मई तक राजस्थान पहुंच जाएगा। इसके बाद फिर से बारिश का एक दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने बताया है कि 25 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। इसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटो के करीब 20 जिलों में बारिश होगी।
नौतपा आज से, सूरज की तीव्र किरणें सीधे धरती पर पड़ेगी
राजस्थान में इस बार गर्मी का असर कम देखने को मिला। कारण हैं, मार्च से लेकर मई तक बन रहे अलग-अलग वेदर सिस्टम। दो से तीन दिन की गर्मी के बाद अचानक आंधी और बारिश का दौर शुरू होता रहा है। बार-बार बदल रहे मौसम से इस बार नौतपा को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन गई है कि इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ेगी या अब तक चले आ रहे मौसम के ट्रेंड में ये नौतपा भी बारिश में धुल जाएगा। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इस बार नौतपा 25 मई की रात 8.59 बजे शुरू होगा और 2 जून तक जारी रहेगा। इन नौ दिनों में गर्मी कैसी रहेगी? इस सवाल पर ज्योतिष और साइंटिस्ट दोनों के अलग-अलग मत हैं। ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार दावा किया जा रहा है कि नौतपा आग उगलेगा। वहीं, साइंटिस्ट का कहना है कि इस बार भी नौतपा पहले की तरह इतना असर नहीं दिखाएगा।
2023-05-24