आबूरोड (ब्यूरो)। आबूरोड निवासी मृदुल अग्रवाल पुत्र मुकेश अग्रवाल अखिल भारतीय कैट परीक्षा में 99.45 परसेंटाइल के परिणाम से भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम लखनऊ के लिए चयनित हुए है।
गौरतलब है कि मृदल वर्तमान में बेंगलुरु में क्लियरट्रैक्स कंपनी में कार्यरत है। एवं नौकरी के साथ-साथ कैट की तैयारी कर आईआईएम के लिए सफलता प्राप्त की है। मृदुल के चयन का समाचार मिलने के बाद परिवार में खुशी का माहौल हो गया तथा रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों के बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पूर्व मृदल कक्षा 10 वीं में 99% तथा 12 वीं में 95%के साथ सिरोही जिले में तृतीय स्थान पर रहे थे। इसके अलावा सी एफए प्रथम राउंड, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में पूरे भारतीय स्तर पर चयनित हुए हुए हैं।
2023-05-23