पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्रों ने खत्म की भूख हड़ताल

Share:-


उदयपुर, 23 मई(ब्यूरो)। यहां उमरड़ा स्थित पेसिफिक इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज के पूर्व छात्रों ने दो दिन में रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद मंगलवार को भूख हड़ताल खत्म कर दी। पिछले महीने से आंदोलनरत छात्र सोमवार को कॉलेज के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। प्रिंसिपल विजय सिंह रावत ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की मांग को 2 दिन में पूरा करने का आश्वासन दिया है। इसके लिए छात्रों ने कॉलेज से लिखित में आश्वासन लिया है। मांग पूरी नहीं होने पर छात्रों ने वापस से भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी भी दी है।
तीन साल से नहीं मिला रजिस्ट्रेशन नंबर
पूर्व छात्रों ने बताया कि उन्हें कॉलेज से पास आउट हुए करीब दो से तीन साल हो गए लेकिन उन्हें अभी तक रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं मिला है। रजिस्ट्रेशन नम्बर की नौकरी करने के लिए जरूरत पड़ती है ऐसे में इसके नहीं होने से कई छात्रों को नौकरी से वंचित होना पड़ रहा है।

पहले भी एक माह का लिखित आश्वासन दिया
पूर्व छात्रों ने बताया कि करीब 1 माह पहले भी हमने कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया था। तब पुलिस द्वारा कई छात्रों पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें घायल कर दिया था। उस वक्त कॉलेज प्रशासन ने स्टाम्प पर 5 दिन के अंदर मांग पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया था लेकिन 25 दिन से ज्यादा बीतने के बावजूद मांग पूरी नहीं हुई। ऐसे में मजबूरन छात्रों को फिर से भूख हड़ताल पर उतरना पड़ा। अब कॉलेज प्रशासन ने फिर से 2 दिन का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *