जोधपुर। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से जोधपुर संभाग मुख्यालय पर दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शुरू हुआ जिसमें हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध हुए। यह शिविर बुधवार को भी जारी रहेगा। पहले दिन कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणू जयपाल, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शिविर स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस शिविर में निजी क्षेत्र की 60 से अधिक नामी कंपनियां द्वारा 15 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। शिविर में करीब 28 हजार से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
रोजगार सेवा निदेशालय के निदेशक धर्मपाल मीणा ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में करीब सौ कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेकर हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है। फेयर में देशभर से निजी क्षेत्र की करीब साठ से अधिक नामी कंपनियां आई है जो प्लेसमेंट के माध्यम से दो दिन में करीब 15 हजार से अधिक युवाओं को जॉब देगी। विभिन्न सेक्टर की कंपनियां आठवीं पास से लेकर, आईटीआई, स्नातक, एमबीए, बीटेक इत्यादि योग्यताधारी युवाओं का रोजगार के लिए चयन करेगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकृत युवाओं को मौके पर कोई दस्तावेज लेकर आने की आवश्यकता नहीं है। फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए गए है जहां बेरोजगारों का प्लेसमेंट हो रहा है। इस दौरान युवाओं को केरियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है।
क्यूआर कोड स्कैन कर कर सकते हैं आवेदन
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणू जयपाल ने बताया कि जॉब फेयर में आवेदन करने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन कर प्लेसमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आशार्थी अपनी योग्यता के साथ स्किल कोर्स, कार्य अनुभव एवं अन्य बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्हें किस क्षेत्र में रोजगार चाहिए, यह विकल्प भी भरना होगा। इसके बाद फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे, जहां बेरोजगारों का प्लेसमेंट होगा। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में ऑनलाइन रोजगार मेलों के बाद पहली बार जयपुर में गत वर्ष 14 एवं 15 नवम्बर को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया था। उसके बाद बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, बांसवाड़ा एवं सवाई माधोपुर में मेगा जॉब फेयर का सफल आयोजन किया जा चुका है। इनमें 25 हजार से अधिक युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र की नामी कंपनियों में रोजगार हासिल करने का अवसर मिला है।
2023-05-23