जोधपुर। नाबालिग को डरा धमका कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उसको सार्वजनिक करने की धमकियां देकर यौन शोषण करने का मुकदमा पीडि़ता की दादी ने सदर बाजार थाने में दर्ज कराया।
रंगीला मार्केट नई सड़क क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बताया कि इसी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने उसकी नाबालिग पौत्री को पहले दोस्ती की और बाद में उसके साथ अश्लील फोटो और वीडियो खींच लिए। पुलिस को दी जानकारी में पीडि़त की दादी ने बताया कि बाद में आरोपी ने उक्त अश्लील वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकिया देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी, पोक्सो एक्ट और एसीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
2023-05-23