बयाना, 23 मई। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद मंगलवार शाम अचानक मौसम ने पलटा खाया। शाम करीब 4 बजे आसमान में बादल घिर आए। पहले जमकर धूल भरी आंधी चली, इसके बाद बादलों से पानी बरसने लगा। करीब आधे घंटे तक मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इससे सड़कों और निचले स्थानों पर पानी भर गया। बारिश से तापमान में गिरावट आ गई और लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली। उधर, तेज आंधी से निकटवर्ती गांव नगला अंडुआ में कई लोगों के टीनशेड और छप्परपोश धराशाई हो गए। स्थानीय निवासी धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि अंधड़ से गांव के श्यामलाल वैष्णव के मकान पर लगी टिनशेड और छ्प्परपोश गिर गया। बारिश से नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल भी खुलती दिखी। बाजार और कॉलोनियों की गंदगी से अटी पड़ी नालियां थोड़ी सी बारिश में ही ओवरफ्लो हो गई। इससे नालियों की गंदगी रास्तों में आ गई। बारिश और आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। इससे लोगों को परेशानी हुई। नियमित साफ-सफाई के अभाव में थोड़ी सी बारिश से ही सब्जी मंडी में कीचड़ और गंदा जलभराव हो गया। इससे सब्जी मंडी के दुकानदारों और सब्जी लेने आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया।
2023-05-23