गुरुद्वारे में मनाया गुरु अर्जुन देव का शहीदी पर्व, धार्मिक कार्यक्रमों के साथ छबील लगाकर पिलाया शर्बत

Share:-

बयाना, 23 मई। सिक्ख धर्म के पांचवें गुरू अर्जुन देव जी का 417 वां शहीदी पर्व मंगलवार को बयाना के मुख्य गुरुद्वारे में मनाया गया। इस अवसर पर गुरुसिंह सभा की ओर से गुरुद्वारे में सुखमणि साहिब पाठ, शबद कीर्तन के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद दोपहर को गुरुद्वारे के बाहर मुख्य स्टेशन रोड पर मीठे शीतल शर्बत की छबील लगाई गई। गुरुद्वारा सेवादारों ने बाजार से निकल रहे राहगीरों को मान मनुहार के साथ शर्बत पिलाया। चिलचिलाती धूप में ठंडा शर्बत पीकर लोगों ने प्यास बुझाई। इसके साथ ही चने का प्रसाद भी वितरित किया गया। गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मग्गो और सेवादार दीपा छाबड़ा ने बताया धर्म की रक्षा के खातिर गुरू अर्जुनदेव ने अपने प्राणों का बलिदान किया था। तभी से उनकी याद में शहीदी दिवस मनाया जाता है। गुरु अर्जुन देव ने हरमिंदर साहब की नींव रखी थी, जिसे आज स्वर्ण मंदिर के नाम से जानते हैं। गुरु अर्जुन देव की याद में रावी नदी के किनारे गुरुद्वारा गुरु साहिब का निर्माण कराया गया। गुरु अर्जुन देव ने गुरु ग्रंथ साहिब का संपादन अपने भाई रामदास जी के साथ किया था। इस अवसर पर सिख- पंजाबी समाज के सैकड़ों लोगों ने गुरुद्वारे में मत्था टेककर समाज में खुशहाली की कामना भी की।

बयाना में अंधड़ के साथ हुई बारिश,भीषण गर्मी से मिली राहत, अंधड़ से टिनशेड और छप्परपोश गिरे
बयाना, 23 मई। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद मंगलवार शाम अचानक मौसम ने पलटा खाया। शाम करीब 4 बजे आसमान में बादल घिर आए। पहले जमकर धूल भरी आंधी चली, इसके बाद बादलों से पानी बरसने लगा। करीब आधे घंटे तक मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इससे सड़कों और निचले स्थानों पर पानी भर गया। बारिश से तापमान में गिरावट आ गई और लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली। उधर, तेज आंधी से निकटवर्ती गांव नगला अंडुआ में कई लोगों के टीनशेड और छप्परपोश धराशाई हो गए। स्थानीय निवासी धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि अंधड़ से गांव के श्यामलाल वैष्णव के मकान पर लगी टिनशेड और छ्प्परपोश गिर गया। बारिश से नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल भी खुलती दिखी। बाजार और कॉलोनियों की गंदगी से अटी पड़ी नालियां थोड़ी सी बारिश में ही ओवरफ्लो हो गई। इससे नालियों की गंदगी रास्तों में आ गई। बारिश और आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। इससे लोगों को परेशानी हुई। नियमित साफ-सफाई के अभाव में थोड़ी सी बारिश से ही सब्जी मंडी में कीचड़ और गंदा जलभराव हो गया। इससे सब्जी मंडी के दुकानदारों और सब्जी लेने आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *