यूथ,लेडीज और कोटा चैप्टर के पदाधिकारियो ने ली शपथ
— 73 नए सदस्यो को किया जीतो कोटा में शामिल
भारत की जीडीपी में जैन समुदाय का 25 प्रतिशत योगदान — अभय कुमार श्रीश्रीमल
कोटा 22 मई :।जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के कोटा विंग की तीन ईकाइ कोटा चैप्टर,यूथ विंग और लेडिज विंग का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ एक निजी होटल में आयोजित किया गया। र्कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा आई जी रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा,विशिष्ट अतिथि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता तथा एपेक्स टीम से प्रसिडेंट अभय श्रीश्रीमाल, डायरेक्टर्स महावीर चौधरी,राजकुमार फ़त्तावत,राजकुमार बाफ़ना उपस्थित रहे।
कोटा चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. जे के सिंघवी,वाईस प्रेसिडेंट पंकज सेठी,पवन जैन,मुख्य सचिव प्रज्ञा मेहता,सचिव नकुल व वैभव जैन,सह सचिव कपिल जैन,कोषाध्यक्ष धर्मचंद जैन, मेंबर एमएल पटौदी,मेंबर रेखा हिंगड को प्रेसिडेंट अभय श्रीश्रीमाल व मुख्य अतिथि आई जी खमेसरा ने सेवा,शिक्षा,आर्थिक सुदृढ़ता सामाजिक उत्कर्ष एवं आध्यात्मिक उन्नति की शपथ ग्रहण करवाई। इसी क्रम में सचिव राजस्थान जोन शिखा मुनोट ने लेडिज विंग व यूथ विंग को राजस्थान जोन के यूथ विंग संयोजक कविश नाहर ने शपथ ग्रहण करवाई। समारोह का प्रारंभ राजस्थान जोन के विभिन्न चेप्टर के कार्यो की बनी डिजिटल रिपोर्ट से किया गया जिसमें विभिन्न चेप्टर ने अपने कार्यों को दर्शाया। यूथ विंग के कार्यक्रमों को भी जोधपुर चैप्टर की डिजिटल रिपोर्ट पेश की गई। इससे पूर्व गत मुख्य सचिव पंकज सेठी ने अपने कार्यकाल के सेवाकार्यो से सबको अवगत करवाया। समारोह में उदयपुर, जयपुर, ब्यावर, जोधपुर, भीलवाड़ा, पाली, अजमेर व किशनगढ़ चैप्टर के अधिकारी उपस्थित रहें। 73 नए सदस्यो को भी जीतो संविधान की शपथ दिलाई गई। प्रज्ञा मेहता ने अंत में सबका आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि आई जी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीतो ने समाज के उत्थान के समस्थ प्रकल्पो को संजो रखा है। शिक्षा, अध्यात्म,सेवा का क्षेत्र हो या सामाजिक व आर्थिक सुदृढता सहित व्यक्ति विकास का क्षेत्र हो जीतो जैन समूदाय का सबसे बढा संगठन है जो समाज के विकास के प्रति प्रत्यनशील है। उन्होने अपने आई जी बनने के सफर को बताकर सबको प्रोत्साहित भी किया।
विशिष्ट अतिथि पंकज मेहता ने जीतो संस्था व उद्देश्य व कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था जैन समाज के उत्थान व विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। संस्था के देश मे ही नही विदेश मे चैप्टर है और जैन समाज के विकास के संचालित है।
व्यक्तित्व विकास व आर्थिक सुदृढ़ता केन्द्र है जीतो
कार्यक्रम में पहुचे प्रसीडेंट अभय कुमार श्रीश्रीमल ने JITO के विभिन्न प्रकल्पो के माध्यम से बताया कि जीतो में कैसे व्यक्तित्व विकास एवं आर्थिक सुदृढता के गुण सिखाये जाते है। संस्था ने जीतम नाम से रिसर्च सेंटर प्रांरभ किया है उसके अनुसार जैन समुदाय देश की आबादी का 0.4 प्रतिशत है और हमारा इस देश के सकल घरेलू उत्पाद में 25 प्रतिशत योगदान है साथ देश की कुल दाखिल रिटर्न में 24 प्रतिशत जैन समुदाय के होते है। आधुनिक बदलाव में यह प्रतिशत और बढेगा। ऐसे मे जीतो से जुड कर प्रगति का सुनहरा अवसर है।उन्होने कोटा की बदली सूरत देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान जोन के चेयरमैन अनिल बोहरा ने जीतो के प्रकल्प के माध्यम से जीतो के कार्यो व उद्देश्यो को डिजिटल रूप में सभा के सामने रखा और बताया कि जीतो किस प्रकार जैन समुदाय के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा जीतो देश में 9 जोन में 68 चेप्टर के माध्यम से कार्य कर रहा है। जीतो के 26 विदेश चेप्टर भी है वर्तमान में लगभग 15 हजार से अधिक जीतो के मेंबर है।
कार्यक्रम में राजस्थान जोन से अनिल बोहरा, चैयरमेन,महावीर चपलोत मुख्य सचिव,अरुण पालावत उपाध्यक्ष,पंकज भंडारी कोषाध्यक्ष,सचिव शिखा मुनोट, कविश नाहर,निश्चल जैन,कोटा चेप्टर के फांउडर अनिल मंडोत,राष्ट्रीय संयोजिका लेडिज विंग शशी मंडोत,संयोजक यूथ विंग कविश नाहर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पंकज सेठी ,मनोज जैन मालूजीवाला, नरेंद्र जैन, कोर टीम कपिल जैन ,नकुल जैन ,वैभव जैन , चित्रा बागरेचा,सीए ईशान गोधा, सीए सिद्धार्थ जैन रहें