धौलपुर। धौलपुर जिले के दिहोली थाना क्षेत्र में अतरौली गांव में मकान में आग लगने से एक 7 वर्षीय बच्ची जिंदा जल गई। वहीं 2 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। आग से घर में रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन भीषण आग के कारण अंदर नहीं घुस पाए।
दिहोली थाने के हेड कॉन्स्टेबल योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से आंतरोली गांव के सूखा और उसके भाई मुकेश लोधी के घर में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पीड़ित के मकान में आग लग रही थी, जिसको बुझाने के लिए ग्रामीण प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों ने मकान के अंदर 7 वर्षीय बच्ची गिरजा पुत्री मुकेश के होने की जानकारी दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने कंबल ओढ़कर अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन भीषण आग के कारण वह अंदर नहीं घुस पाए।
इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद मासूम को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मकान में अचानक आग लगने पर मकान मालिक मुकेश घर में मौजूद 3 बच्चों में से 2 बच्चों को बाहर निकाल लाया, लेकिन एक बेटी आग की लपटों में फंस गई। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। आग से घर में रखा लाखों का घरेलू सामान और अनाज जलकर खाक हो गया। घटना कर बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाई बहादुरी की प्रशंसा की।