मेहू ने दी भरतनाट्यम की प्रस्तुति, शिवम नाट्यालय का 39वां अरंगेत्रम सम्पन्न

Share:-

जोधपुर। शिवम् नाट्यालय का 39वां अरंगेत्रम लक्की इंटरनेशनल स्कूल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ जिसमें मेहू वर्मा ने अपनी गुरु के साथ घुंघरू पूजा कर घुंघरू ग्रहण किए।
अपनी प्रथम प्रस्तुति पुष्पांजली ताल आदितालम में की। उसके बाद अलारिपु चतुरस्य एकम ताल में व जातिस्वरम राग हेमावती में प्रस्तुत किया। शब्दम में द्रोपदी चीर हरण पर कृष्ण लीला का भावपूर्ण अभिनय पेश किया। चिदंबरम की कविता नल्ला शगुनम पर आधारित वर्णम राग मलिका में एवम् पराशक्ति जननी द्वारा पदम की बारीकियों को व दुर्गा के श्रृंगार रस, वियोग रस, वीर रस और रौद्र रस को आदितालम में दिखाकर सबको भावविभोर कर दिया। राग बहाग में तिल्लाना प्रस्तुत कर खूब तालियां बटौरी। अंत में मंगलम प्रस्तुत कर शिष्या ने अपने गुरु एवं् दर्शकों को धन्यवाद कर आशीर्वाद लिया। गुरु डॉ.मंजूषा सक्सेना ने मेहू को भारतीय संस्कृति एवं् भरतनाट्यम गुरु शिष्य परंपरा को निभाने हेतु शपथ ग्रहण करवाई। साथ ही उसे स्नातक की डिग्री प्रदान की। अतिथि के रूप में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी व डॉ नूपुर भाटी, कमला नगर हॉस्पिटल के डॉ राम गोयल, डॉ बीना गोयल, राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य लियाकत अली उपस्थित थे। मेहू की माता रेणु वर्मा एवं पिता कैप्टेन सुनील वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रगट कर गुरु को सम्मान देते हुए धन्यवाद दिया। मंच संचालन संस्थान की सीनियर छात्राएं सिमरन शर्मा एवं आदित्री व्यास द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *