दमकल की मदद से पाया आग पर काबू।
फोटो कैप्शन वैर 111 आग में जली दुकान।
वैर। जीवद रोड पर शराब के ठेका के पास एक जने ने परिवार के लालन पालन के लिए खोखानुमा थड़ी लगा रखी थी।जिस थड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। जिसमें हजारों रुपए का सामान व नकदी जलकर स्वाहा हो गई।
दमकल कर्मी हरकेश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की जीवद रोड पर शराब के ठेका के पास मुकेश पुत्र भंवर गुर्जर ने एक खोखानुमा थड़ी खोल रखी थी जिसमें कोल्ड्रिंक, नमकीन , बिस्किट,बीड़ी सिगरेट , चाट का सामान व नकदी रखी हुई थी। खोखानुमा दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिससे उसमे रखा सामान व नकदी जलकर राख हो गई। जिसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी। सूचना पर दमकल कर्मी हरकेश गुर्जर दमकल सहित मौके पर पहुंचे। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। तब तक पीड़ित का काफी नुकसान हो चुका था।