देश मे टॉप पर ट्रेंड कर रहा है दौसा_कांड , ट्विटर पर छाया दौसा कांड

Share:-

मंत्री मुरारी मीणा बोले- पूरी घटना निंदनीय, सभी दोषी शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होंगे
मंत्री ने कहा इस संगीन वारदात में विभिन्न समाजों के अपराधिक प्रवृत्ति के युवक है शामिल

अपराधी किसी भी समाज और धर्म का हो, उसके खिलाफ होगी सख्त से सख्त कार्रवाई

दौसा, 20मई(संतोष तिवाड़ी): दौसा में दिनदहाड़े एक छात्रा के साथ 10 अन्य छात्रों के द्वारा छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के मामला अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आज ट्विटर पर पूरे देश में दौसा कांड के नाम से यह घटनाक्रम ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर इस घटनाक्रम की जमकर आलोचना की जा रही है गौरतलब है कि 17 मई को जब कॉलेज की एक छात्रा अपने क्लासमेट के साथ कॉलेज जा रही थी तो करीब 10 छात्र बीच रास्ते में मिले और छात्रा को जबरन रोका उसके साथ मारपीट की गई उसे जमीन में गिरा कर रेप की कोशिश की गई इतना ही नहीं छात्रा से यह कहा गया कि पहले तो छेड़छाड़ ही करते थे अब बच्चा पैदा करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद समूचे दोसा में हड़कंप मचा हुआ है पूरे मामले में जमकर राजनीति हो रही है भाजपा जहां महिला सुरक्षा को लेकर सरकार को आड़े हाथों ले रही है और राजस्थान में जंगल राज की बात कह रही है वहीं कांग्रेस के मंत्री और दौसा से स्थानीय विधायक मुरारी लाल मीणा का कहना है कि आरोपी किसी भी समुदाय से हो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए इसके लिए उन्होंने एसपी से भी बात कर ली है शीघ्र सारे आरोपी गिरफ्तार होंगे। उन्होंने कहा कि पूरा घटनाक्रम निंदनीय है और इस घटनाक्रम में कई समाजों के अलग-अलग छात्र शामिल हैं। इधर दौसा पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित कुल 2 छात्रों को पकड़ा है जिसमें एक नाबालिग भी है। अभी भी इस मामले में करीब 7 से 8 अन्य छात्र फरार चल रहे हैं। इस मामले में पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने कहा कि दौसा में छात्रा के साथ हुई घटना निंदनीय है। कांग्रेस के शासनकाल में पूरे राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, दिनदहाड़े कॉलेज जा रही छात्रा के साथ रेप का प्रयास किया जाता है इस घटना ने देवनगरी दोसा को शर्मसार किया है। बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि राजस्थान राज्य महिला अपराध का केंद्र बन गया है और महिला अपराध में सबसे ऊपर राजस्थान का नाम आ रहा है, दौसा संसदीय क्षेत्र में हुई घटना ने झकझोर के रख दिया है इस तरह के माहौल के लिए राजस्थान की सरकार जिम्मेदार है। इधर इस पूरे मामले में कांग्रेस और भाजपा के अलावा ब्राह्मण समाज के विभिन्न सामाजिक संगठन की कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी संजीव जैन से मुलाकात कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते चुके है।

इस मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्विटर पर लिखा कि “गहलोत सरकार का एक काला चेहरा जो महिला अपराध में बेतहाशा वृद्धि का है, उसी के नतीजे से दौसा कांड जैसी घटनाएं हुई हैं जो आज प्रदेश को पूरे देश को शर्मसार कर रही हैं, मुख्यमंत्री जी अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो इस बेटी के साथ न्याय कीजिए”।

वही दौसा_कांड को लेकर बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पुनिया का ट्वीट सामने आया, उन्होंने लिखा कि
” अशोक जी कुछ तो शर्म करो क्या हमारा राज्य सिर्फ ऐसी घटनाओं के कारण ही देश भर में ट्रेंड करेगा। जयपुर ग्रामीण सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्विटर पर लिखा” कुख्यात कांग्रेस के गृह ‘ लूट’ कुशासन में न महिलाओ को सुरक्षा मिल पा रही और न ही सम्मान। आए दिन हमारी बहिन बेटियो के साथ हो रहे ऐसे कुकृत्य से भय का माहौल है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को संरक्षण दे रही है। यही कारण है कि यहां बेखौफ अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जो सरकार महिलाओं को सुरक्षा न दे सके उसका पतन निश्चित है”।
इधर दौसा कांड को लेकर सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्विटर पर लिखा- “अपराधी चाहे कोई भी हो कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, राजस्थान में पीड़ित को न्याय मिलता है और दोषी पर कड़ी कार्रवाई होती है एवं महिलाओं के खिलाफ अपराध में प्रदेश में संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई होती है, दौसा प्रकरण में भी न्याय सुनिश्चित होगा और कड़ी कार्रवाई होगी”। गौरतलब है कि 17 मई को दौसा के आईटीआई कॉलेज में एक कॉलेज छात्रा अपने सहपाठी के साथ कॉलेज जा रही थी इसी दौरान बीच रास्ते में करीब 10 छात्र मिले और छात्रा के साथ छेड़छाड़ की उसे जमीन पर पटक दिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया इतना ही नहीं आरोपी छात्रों ने पीड़िता से कहा कि आज उसे या तो जान से मार देंगे या फिर उससे बच्चा पैदा करेंगे इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के चेहरे पर तेजाब डालने की भी धमकी दी थी इस पूरे घटनाक्रम के 4 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने एक नाबालिक को निरुद्ध किया है वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है अभी भी करीब 8 आरोपी फरार चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *