एसबीआई का 11 वां यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम :31 मई तक करें अप्लाई

Share:-

ऑनलाइन असेसमेंट और इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

एसबीआई के 11वें ‘यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप’ प्रोग्राम (Youth For India Fellowship Program) के लिए आवेदन जारी है। इस फेलोशिप के लिए 21 से 32 साल तक के उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस 11 महीने के प्रोग्राम के लिए भारत के नागरिकों के अलावा नेपाल, भूटान, और ओवरसीज सिटीजन अप्लाई कर सकते हैं।

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का महत्व

यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम युवाओं को ग्रामीण लोगों के साथ रहने और काम करने का मौका देती है। चुने गए उम्मीदवार गांव के विकास की चुनौतियों को हल करने में मदद कर सकते हैं।

इस फेलोशिप के फायदे

फेलोशिप में युवाओं को हर महीने 15,000 रुपये का खर्च दिया जाता है।
हर महीने 1000 रुपये ट्रांसपोर्ट का खर्च भी दिया जाता है।
प्रोजेक्ट पर चल रहे काम को लेकर 1000 रुपये खर्च दिया जाता है।
फेलोशिप के कंप्लीट होने पर रिएडजस्टमेंट अलाउंस के रूप में 60,000 रुपये का लाभ मिलता है।
इसके अलावा अगर आपका घर साइट से दूर हैं तो ट्रेन का खर्च और ट्रेनिंग के दौरान हुआ खर्च भी दिया जाएगा।
सिलेक्शन प्रोसेस

इसके पहले स्टेज में रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन असेसमेंट किया जाता है। इस समय फेलोशिप को चुनने का कारण और काफी सारे सवाल पुछे जाएंगे।

इसके बाद इंटरव्यू होता है। जिसमें आवेदक की योग्यता और वर्क एक्सपीरियंस पूछा जाता है। इसके अलावा फैक्टर्स के आधार पर इंफॉर्मड डिसीजन लेने की व्यक्ति की समझ आदि को देखा जाता है। इसके बाद कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होता है। इसमें युवाओं को प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल्स के बारे में बताया जाता है और सिलेक्ट कर लिया जाता है।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए https://you4.in/yfi-org-2023 पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *