12वीं पास करने वाली मेधावी छात्रो को किया सम्मानित, बढ़ाया उत्साह……
हरमाड़ा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में विज्ञान व वाणिज्य में देवर्षि व सेंट साईं नाथ स्कूल नांगल जैसा बोहरा के 1 छात्रा व छात्र ने, एक बार फिर बाजी मारी है और स्कूल में परिजनों का नाम रोशन किया है। जिनका शनिवार को माला पहना कर और मिठाई खिला कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया जानकारी के अनुसार स्कूल डायरेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि,कक्षा 12वीं,विज्ञान वर्ग में, मीनू यादव ने 95.60 अंक व रोहित गोठवाल ने,87.7 अंक हासिल।वरीयता सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे। इन छात्रो ने अपनी मेधा की चमक से न सिर्फ अपना और बल्कि अपने मां पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। अपनी उपलब्धि के साथ ही उन्होंने अपने स्कूल, अपने गुरुजनों को भी उन पर नाज करने का मौका दिया,और कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनके साथ खड़े होकर उनका मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए। बच्चे गलत संगत में न पड़े, इसके लिए जरूरी है कि वे निगरानी में रहें। अभिभावक स्वयं उन्हें अच्छे-बुरे की पहचान सिखाएं ताकि वे गलत दिशा में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि नशे की गर्त में जाने वाली युवा पीढ़ी को बचाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे युवा मार्ग न भड़कें और सही दिशा में अग्रसर रहें। हर छोटी-बड़ी उपलब्धि के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। उनकी सराहना करें और मार्ग दिखाएं। ।वही गुप्ता ने बताया कि पिछले साल विज्ञान वर्ग में कक्षा 12वीं में सानिका साहू ने, 97 प्रतिशत और उन्नति शर्मा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए थे वही स्कूल प्रिंसिपल सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि,इस सफल परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, माता-पिता का सहयोग व अध्यापकों का सही मार्गदर्शन को दिया। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ है विद्यार्थियों के परिजन भी मौजूद रहे।