हरमाड़ा में सड़ी गली मिली लाश, फैली सनसनी, जयरामपुरा दादर धाम की पहाड़ी पर बनी गुमटी में मिली लाश

Share:-

7 मई को मेडिकल सेंटर झोटवाड़ा में अपने साले से मिलने आया था मृतक

हरमाड़ा .हरमाड़ा थाना इलाके के जयरामपुरा दादर धाम की पहाड़ियों में बनी,गुमटी में शुक्रवार सुबह एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि 12 दिन पहले युवक की गुमशुदगी झोटवाड़ा थाने में दर्ज करवाई गई थी। इधर हरमाड़ा थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से,पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के पास से,तेजाब की एक खाली और एक भरी बोतल मिली है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा। जानकारी के अनुसार हरमाड़ा थाना प्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि जयरामपुरा दादर धाम की पहाड़ियों पर बनी गुमटी में युवक की लाश मिली है। सुबह करीब 10 बजे तेज बदबू उठने पर लोगों ने गुमटी में जाकर देखा। गुमटी में एक युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी हुई थी। लाश मिलने का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। हरमाड़ा थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। मृतक की जेब में पर्स-मोबाइल रखे मिले। चोमू निवासी 40 वर्षीय बुद्धि प्रकाश पुत्र रामेश्वर बजाज के रूप में हुई। शव के पास ही तेजाब की खाली और भरी एक-एक बोलत पड़ी मिली। पुलिस ने मौका-मुआवना कर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है और करीब 10-12 दिन पुराना शव है। शव के पास खाली तेजाब की बोलत मिलने पर सुसाइड का भी अंदेशा लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।मृतक बुद्धि प्रकाश सूरजपोल अनाज मंडी में एक शॉप पर मुंशी का काम करता था। 7 मई को मेडिकल सेंटर झोटवाड़ा में अपने साले से मिलने आया था। दोपहर करीब 12 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल आने के बाद अपने साले को 10 मिनट में वापस आने की कहकर चला गया। जिसके बाद नहीं वापस मिलने आया और नहीं घर लौटा। काफी तलाशने के बाद भी बुद्धि प्रकाश का पता नहीं चलने पर झोटवाड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। पुलिस सभी एंगलों को देखते हुए मौत के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वही इस संबंध में मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *