पिता ने अपनी पु त्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व आए दिन मारपीट करने के साथ दहेज की मांग को हत्या कर फंदे पर लटका ने का मामला दर्ज कराया है
तखतगढ 19 मई तखतगढ़ थाना क्षेत्र के कोसेलाव गांव के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी को फंदे पर लटका हत्या करने का एक मामला तखतगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। थाना अधिकारी प्रकाश कुमार जीनगर ने बताया कि प्रार्थी
खंगारराम पुत्र भलाराम जाति मीणा निवासी माण्डल की ओर से रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी पुत्री रतन की शादी नरपत राम पुत्र केसाराम मीणा निवासी बेदाना (जालौर) के यहां आज से करीब 2 साल पहले समाज के रीति रिवाजों के साथ राजी खुशी के साथ शादी हुई तथा मेरी हैसियत के अनुसार मैंने घरेलू सामान सहित सोने चांदी के आभूषणों के साथ दहेज दिया था।आज करीब 2 महीने पहले मेरी पुत्री रतन से मेरे जवाई नरपत राम ने दहेज के लिए मारपीट की तथा आए दिन झगड़ा करना तथा और दहेज की डिमांड बताते हुए झगड़ा फसाद करने लगा। खंगार राम ने बताया कि मेरी पुत्री अपने पति से तंग आकर पिछले 2 महीने से मेरे घर पर रहती थी। सोमवार दिनांक 15-5-2023 को मेरा जमाई नरपत राम बेदाना मेरे घर से मेरी पुत्री रतन को बहला-फुसलाकर कोसेलाव ले गया।जहां 18/05/2023 गुरूवार की देर शाम को फोन आया कि तुम्हारी बेटी की तबियत ज्यादा खराब हो गई है। तुरंत आओं। आज शुक्रवार अल सुबह जब मैं कोसेलाव गांव पहुंचा तो मेरी बेटी फंदे पर लटकती हुई मिलीं। खंगाराराम ने आरोप लगाया है। कि मेरी बेटी को दहेज के लालची मेरे जमाई नरपत राम ने हत्या कर फंदे पर लटका दिया है।सूचना के बाद तखतगढ़ थाना अधिकारी प्रकाश कुमार जीनगर एवं साण्डेराव थानाधिकारी सरजिल मलिक मय पुलिस दल के मौके पर पहुंच स्थिति से अवगत होकर शव को कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुरक्षित रखवाया जहां पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दीया हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।