यूपीएससी सीडीएस परीक्षा II 2023 के लिए नोटिस जारी:6 जून तक करें अप्लाई

Share:-

यूपीएससी ने सीडीएस परीक्षा II 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, इंडियन मिलिट्री इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए कुल 349 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। वे उम्मीदवार जो इंडियन मिलिट्री इंस्टीट्यूट्स के विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, अंतिम तारीख के पहले बताए गए पैटर्न में अप्लाई कर दें। इन कोर्स की शुरुआत जुलाई 2024 में होगी।

वैकेंसी डिटेल्स

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून – 100
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला – 32
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद – 32
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 120वीं एसएससी (पुरुष) (एनटी) – 169
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 34 वीं एसएससी महिला (एनटी) – 16
कुल पदों की संख्या – 349
सिलेक्शन प्रोसेस

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा II, 2023 के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा के लिए ई – एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन हफ्ते पहले जारी होंगे। ऑनलाइन आवेदन 17 मई से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 जून 2023 है। इस तारीख को शाम 6 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है।

एप्लीकेशन फीस

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा II, 2023 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये फीस देना होगी। महिलाओं, एससी और एसटी कैंडिडेट्स को फीस नहीं देना है।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
यहां इस लिंक पर क्लिक करके अप्लाई करें – ‘One-time registration (OTR) for examinations of UPSC and online application’.
पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, फीस दें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
एग्जाम सेंटर सिलेक्ट करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
फॉर्म डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *