विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने पिछले तीन साल के विधानसभा चुनावों में एक-एक सीट के परिणाम का एनालिसिस किया है। इस एनालिसिस में कई तथ्य सामने आए।
100 सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा 10 हजार से कम वोट के अंतर से हारी। पार्टी का मानना है कि अगर इन सीटों पर ग्राउंड वर्क बढ़ाएं तो कई सीटों पर जीत हासिल हो सकती है।
100 सीटों के 10 हजार बूथ ऐसे हैं, जहां पिछले पिछले तीनों चुनाव भाजपा हारी है। 2013 में भारी बहुमत से जीत के बावजूद इन बूथों पर पार्टी को कम वोट मिले थे।
बूथों के एनालिसिस में सबसे हैरान करने वाला फैक्ट ये था कि ज्यादातर बूथों पर लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जीत हासिल की।
इन 10 हजार बूथों में ज्यादातर SC-ST प्रभाव वाले हैं।
ऐसे में इस बार इन कमजोर बूथों पर SC-ST को साधने के लिए भाजपा ने खास एक्शन प्लान बनाया है।
जब भी भाजपा सत्ता से बाहर हुई, उसका बड़ा कारण : SC-ST वोट कम मिले
2023 के चुनाव में भाजपा वो कोई गलती नहीं दोहराना चाहती, जो वह पिछले चुनावों में कर चुकी। यही कारण है कि प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मॉनिटरिंग में स्ट्रैटजी पर काम हो रहा है। भाजपा इस बार SC-ST वर्ग के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने पर पूरा जोर लगा रही है। सबसे खास ध्यान इस बात का है कि किस तरह ऐसे वोटर्स को कन्वर्ट किया जाए जो अभी तक कांग्रेस और अन्य दलों से जुड़े हैं।
भाजपा ने जिन 100 कमजोर सीटों पर खास रणनीति बनाई है, उनमें से प्रत्येक सीट पर 100 बूथ ऐसे चिह्नित किए हैं, जहां SC-ST वर्ग के मतदाताओं की संख्या 300 से लेकर 800 तक है। यानी 100 सीटों पर 10 हजार बूथ टारगेट किए गए हैं।
इन दस हजार बूथों पर SC-ST वर्ग से ही एक-एक वॉलंटियर लगाकर भाजपा ने ग्राउंड वर्किंग कराई। इन वॉलंटियर्स को टास्क दिया गया कि वे प्रत्येक बूथ से ऐसी डिटेल एकत्र करें कि वहां कौन-कौन इंफ्लूंएसर हैं? वहां के सामाजिक रिश्ते किन–किन क्षेत्रों में हैं? उस बूथ में प्रभावी नेता कौन है? विरोधी पार्टी का प्रभावी नेता कौन है? उसका उसी पार्टी में प्रतिद्वंद्वी कौन है?
दस हजार बूथों पर जिन कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है उनको पहले भीम वॉलंटियर्स, बाद में नया नाम नमो वॉलंटियर्स दिया गया। ये वॉलंटियर्स सभी बूथों से पार्टी की ओर से तय किए गए फोकस पॉइंट्स पर डिटेल जुटाकर पार्टी तक पहुंचा चुके हैं। अब यहां वर्किंग शुरू कर दी गई है। सभी बूथों पर तय पॉइंट्स पर काम करने और मॉनिटरिंग के लिए बूथ पालक और बूथ प्रभारी तैनात किए गए हैं।
SC-ST प्रभाव वाले बूथों के लिए बीजेपी का प्लान
‘की वोटर्स’ पर फोकस: ऐसे वोटर्स जो उस बूथ पर इंफ्लूएंर्स हैं। जो लोगों को प्रभावित करने की हैसियत रखते हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाकर उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है। देखा जा रहा है कि किस इंफ्लूएंसर को कौन नेता पार्टी से जोड़ने में सक्षम है। जिन लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है, उनमें क्षेत्र के डॉक्टर, वकील, सरकारी टीचर, बड़े व्यवसायी, सरपंच, पूर्व जनप्रतिनिधि, पंडित-पुजारी और क्षेत्र के नामचीन व्यक्तियों पर फोकस किया जा रहा है।
बूथ क्षेत्र के मंदिर-मठ सूचीबद्ध: मंदिर-मठ पर BJP इस लिए फोकस है क्योंकि ये ऐसी जगह हैं, जहां लोगों का आना-जाना रहता है। मंदिर-मठ के प्रमुखों से लगातार संपर्क के जरिए वहां आने वाले लोगों को भाजपा से जोड़ने की कोशिश।
NGO, स्वयं सहायता समूह से संपर्क : बूथ क्षेत्र में काम कर रहे सभी NGO और स्वयं सहायता समूह का डेटा एकत्र किया जा रहा है, ताकि इनसे संपर्क साध कर चुनाव तक इनको पार्टी से जोड़ा जा सके।
बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं में कोऑर्डिनेशन : भाजपा चाहती है कि पार्टी में ऊपर से नीचे तक की चेन जुड़ी रहे। इसके लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में आपस में कनेक्टिविटी पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। बूथ प्रभारी को इसके लिए जिम्मेदार बनाया गया है।
दूसरे दलों के प्रभावी नेताओं की लिस्टिंग : हर बूथ पर यह पता लगाया गया है कि वहां दूसरी पार्टियों में कौन-कौन अपना प्रभाव रखता है। इस तरह की रणनीति बनाई जा रही है कि ऐसे लोगों को किस तरह से भाजपा में शामिल किया जाए या उनको न्यूट्रल करके विपक्षी पार्टी को कमजोर किया जा सके?
सामाजिक संपर्कों का पता लगाया जा रहा : बूथ क्षेत्र में जितने भी वोटर हैं, उनके सामाजिक रिश्ते कहां-कहां है, इसकी भी जानकारी जुटाई गई है। ऐसा इसलिए ताकि दूसरे स्थानों पर रह रहे ऐसे लोगों से संपर्क करके उन्हें पार्टी से जोड़ने पर काम किया जा सके।
नेताओं का बूथ पर सामाजिक प्रवास : अलग-अलग समाजों के परिवारों से संपर्क के लिए भाजपा उसी समाज के अपने नेताओं के बूथ प्रवास तय कर रही है ताकि उनको प्रभावित करके वोट में कन्वर्ट किया जा सके।
बूथ पालक और बूथ प्रभारी की जिम्मेदारी : संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक बूथ के प्रभारी और बूथ पालक को जिम्मेदारी दी गई है कि वह संबंधित बूथ की समिति को सक्रिय रखें ताकि लगातार मीटिंग्स हो और पार्टी के कार्यक्रम लगातार बूथ स्तर पर हो सके।
मोदी की योजनाओं से माहौल : हर बूथ पर केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है। केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं से माहौल बनाकर लोगों को यह जताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से जनता को क्या-क्या लाभ दिया जा रहा है।