शाम को प्रताप को नमन कर, पहलवानों से दिखाया अपना प्रताप ……
उदयपुर, 18 मई(ब्यूरो)। मेवाड क्षत्रिय महासभा, नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती को लेकर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन गुरुवार को महाराणा प्रताप की याद में दिन भर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
प्रबल जैन एकमा मंच एवं जैन समाज की ओर से हाथीपोल चौराहे स्थित भामाशाह प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिमसें में बड़ी संख्याॅ में सर्वसमाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। आयोजन सचिव जितेन्द्र जैन ने बताया कि इस अवसर पर उपमहापौर पारस सिंघवी, आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत, शहर अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह करेलिया, संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, समाज अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, सुरेश पदमावत आदि ने भामाशाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया।
क्षत्रिय क्लब की ओर से सवीना चौराहे पर लगी हाड़ीरानी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन कर नमन किया। इस अवसर पर प्रभु सिंह तितड़ी , शिवदानर सिंह देवडा, देवेन्द्रनाथ सिंह फलीचडा, प्रेम सिंह तितडी, राम सिंह खेडा, नरेन्द्र सिंह आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। शाम को महादेव सेना की ओर से दूध तलाई स्थित नवदुर्गा मंदिर में राजेन्द्र सिंह भाटी, राजेश चैहान के सानिध्य में प्रताप की महाआरती कर व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा।