जोधपुर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना, आधुनिकिकरण व कल्याण) गोविंद गुप्ता ने पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज दूसरे दिन पुलिस अधिकारी व जवानों की सम्पर्क सभा ली। साथ ही कुछ कार्यालय व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।
एडीजी गोविंद गुप्ता बुधवार से जोधपुर कमिश्नरेट का वार्षिक निरीक्षण कर रहे है। उन्होंने एक दिन पहले डीसीपी पश्चिम कार्यालय और कई शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया था। शाम को उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर कार्यालय और पुलिस स्टेशन सरदारपुरा थाने का निरीक्षण भी किया। रातानाडा स्थित सरदार पटेल सभागार में कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले के अधिकारियों की अपराध बैठक ली थी। इसी कड़ी में गुरुवार को सुबह दूसरे दिन एडीजी गुप्ता ने पुलिस लाइन व आवासीय क्वार्टर का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी व जवानों की सम्पर्क सभा ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन में पुलिस की छवि में काफी सुधार हुआ है, लेकिन इसे और बेहतर करने की जरूरत है। इसलिए पुलिस को अपने व्यवहार व छवि में सुधार करना चाहिए। संपर्क सभा में पुलिस जवानों ने कुछ समस्याएं भी बताई जिसे एडीजी ने दूर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने डीसीपी (मुख्यालय व यातायात) कार्यालय और विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में यातायात पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली। इस दौरान पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ व डीसीपी गौरव यादव और डॉ. अमृता दुहन भी उपस्थित रहे।
2023-05-18