POCSO CASE :उदयपुर में पिता ने 12 साल की बेटी से किया रेप

Share:-


वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी दी, बच्चों ने मोबाइल देखा तो हुआ खुलासा, पत्नी बोली फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए

उदयपुर, 18 मई(ब्यूरो)। शहर से करीब 30किमी दूर टीडी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पिता और पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता ने अपनी नाबालिग 12 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करके हैवानियत की हद पार कर दी। पत्नी के पीहर चले जाने के बाद पिता ने बेटी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसका अश्लील वीडियो भी बना लिए तथा यह बात अपनी मां या किसी और को बताने पर चाकू से गला काटने की धमकी भी दी।
घटनाक्रम का खुलासा तब हुआ, जब बच्चों ने अपने पापा के मोबाइल में वीडियोे देखे और मां को इसकी जानकारी दी। जिसे देखकर मां बेहोश हो गई और होश में आने के बाद अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उनका कहना है कि उसके पति को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए।

टीडी थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता की मां की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मजदूरी करता है। घटना 15 मई की बताई जा रही है। आरोपी के पांच बच्चे हैं और वह पत्नी और बच्चों को भुवाणा स्थित ससुराल लेकर आया था। जहां उसका मोबाइल बच्चों के हाथ लग गया और वह मोबाइल में वीडियो देख रहे थे। तभी उन्होंने उनके पिता का 12 साल की बहन के साथ दुष्कर्म करते हुए वीडियो देखा। उन्होंने उस वीडियो को अपनी मां और मामा—मामी को बताया तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। वीडियो देखकर तो मां बेहोश हो गई। जब होश में आई तो अपने भाइयों को लेकर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाने पहुंची।
बालिका बिलख रही, लेकिन पिता नहीं माना
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता वीडियो में बिलख रही थी। वह अपने पापा से गुहार लगा रही थी कि वह ऐसा नहीं करें, किन्तु पिता उसे डराते—धमकाते हुए दुष्कर्म कर रहे था। दुष्कर्म के बाद पिता ने बेटी को चाकू दिखाकर कहा कि किसी को अगर बताया तो चाकू से उसका गला काट दूंगा। इससे बच्ची इतनी सहम गई थी कि उसने पिता की इस करतूत पर मुंह नहीं खोला।

पत्नी बोली—फांसी होनी चाहिए, आरोपी पति समाज में रहने लायक नहीं
पीड़िता की मां का कहना है कि उसके पति को फांसी होनी चाहिए। वह आदमी समाज में रहने लायक नहीं है। जो अपनी बेटी के साथ ऐसी हरकत कर सकता है तो दूसरी बच्चियों के साथ कुछ भी कर सकता है। उसने बताया उसकी पांच संतानों में चार बेटी तथा एक बेटा है। जिस बेटी के साथ पिता ने दुष्कर्म किया,वह सबसे बड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *