महुवा:कस्बे स्थित मुख्य बाजार में देर रात्रि शॉर्ट सर्किट के चलते 5 दुकानों में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया पुलिस ने कस्बे वासियों की मदद से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस को एक दुकान से आग की लपटें दिखाई दी टीम का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक जनमेजा राम ने पुलिस बल व दमकल को आग की सूचना दी और मुख्य बाजार पहुंचने के निर्देश दिए। प्रारंभिक तौर पर आगजनी की घटना को शार्ट सर्किट से जोड़ा जा रहा है। आगजनी की घटना के बाद दुकानदार व्यापारी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन का आभार जताया तो नगरपालिका पर सवाल भी खड़े किए। आग बुझाने के दौरान कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। घटना की सूचना पर डीएसपी बृजेश कुमार भी वहां पहुंचे और हालात का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के चलते सर्वप्रथम कस्बे के मुख्य बाजार स्थित किराने की दुकान में आग लग गई। इसके बाद आग पास ही स्थित गारमेंट्स, पत्तल दोने इलेक्ट्रिकल्स व स्टेशनरी की दुकानों में भी आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सटर को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि वह पास में नहीं आने दे रही थी। इस दौरान पुलिस को महुवा सहित बाहरी इलाकों से भी दमकल मंगवानी पड़ी तब जाकर करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मामले की सूचना पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, विधायक ओम प्रकाश हुड़ला, कांग्रेस नेता वह पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुवा, रामनिवास गोयल भाजपा नेता राजेंद्र मीणा, पूर्व चेयरमैन विजय शंकर बोहरा ने भी आगजनी की घटना का जायजा लिया और हर संभव पीड़ितों को राहत दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान बड़ी तादाद में व्यापारी और दुकानदारो ने पहुंच कर बाजार में ढीले पड़े बिजली के तार और बेशुमार अतिक्रमण को लेकर विरोध जताया। व्यापारियों का आरोप था कि पुलिस का सहयोग नहीं मिलता तो संपूर्ण बाजार भी आगजनी की चपेट में आ सकता था। आग बुझाने के दौरान पुलिसकर्मी बने सिंह मीणा को पैर में चोट लगी वहीं अन्य पुलिसकर्मियों ने भी बचाव कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी। ऐसे में शहर के दुकानदारों और व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से होनार पुलिसकर्मियों को सम्मान देने की मांग रखी।
पांच दमकल और टैंकर की सहायता से बुझाई आग
कस्बे स्थित दुकानों में लगी आग ने प्रचंड रूप ले लिया था महुवा नगर पालिका दमकल से आग पर काबू नहीं पाया गया। जिसे लेकर दौसा, बांदीकुई व खेड़ली की फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। वहीं निजी टैंकरों की सहायता भी ली गई। तब जाकर बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कस्बे में अंडर ग्राउंड लाइन डाली जाएगी, सांसद
सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना पहुंचे महुवा मैन मार्केट में लगी दुकानों का जायजा लिया। उन्होंने महुवा थाने पर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी तथा विद्युत निगम के अधिकारियों से बात कर जो दुकानों में आग लगी है उनको नगरपालिका के तहत पट्टा दिया जाएगा। वही भारत सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत महुवा के मुख्य बाजार बिजली लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र महुवा शहर व मंडावर शहर में विधुत लाइन की मरम्मत करने और शहर में लाइन को अंडरग्राउंड करने वही गांवों में पुरानी बिजली लाइनों को हटा के नये तार खंभे लगाने सहित बिजली संबंधित कार्यो के लिये भारत सरकार ने महुवा क्षेत्र के विकास के लिये 100 करोड़ रुपये दिये हैं।