धूमधाम से मनाया गया भगवान 1008 श्री शांतिनाथ जी का जन्म तप ओर मोक्ष कल्याणक महोत्सव

Share:-

पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल बने भगवान शांतिनाथ के रथ के सारथी

कोटा 18 :कर्बला लाडपुरा स्थित 550 वर्ष प्राचीन भगवान मूलनायक श्री शांतिनाथ जी का जन्म तप और मोक्ष कल्याणक महोत्सव समाज बंधुओ द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल थे। समाज के प्रवक्ता जिनेश सेठिया ने बताया कि इस अवसर पर 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए । सुबह 7 बजे श्रीजी की शोभायात्रा लाडपुरा मंदिर जी से शुरू होकर लाडपुरा,आर्यसमाज रोड,रामपुरा लिंक रोड होते हुए वापस मंदिर जी पहुँची। शोभा यात्रा में प्रहलाद गुंजल भी भगवान शांतिनाथ के रथ को खेचते हुए मंदिर तक पहुंचे। शोभायात्रा में सभी भक्त जन नाचते गाते हुए चल रहें थे। मंदिर पहुंचकर श्री जी का महामस्तिकाभिषेक ओर शांतिनाथ विधान का आयोजन किया गया व भगवान का निवार्ण लाड़ू चढ़ाया गया । कार्यक्रम का संचालन पंडित उदय चन्द शास्त्री ने किया। कार्यक्रम में मंदिर अध्यक्ष श्री कैलाश सेठिया व बालचंद जैन ने मुख्य अतिथि प्रहलाद गुंजल का माला ओर शॉल ओढा कर सम्मान किया। प्रहलाद गुंजल ने संबोधन में कहा कि आज बड़े ही सौभाग्य की बात है कि भगवान शांतिनाथ जी के जन्म तप और मोक्ष कल्याणक महोत्सव में शामिल होने व उनके रथ का कुछ देर के लिए सारथी बनने का मुझे भी मौका मिला। इस अवसर की आप सभी को बधाई शुभकामनाए । भगवान शांतिनाथ की प्रेरणा से पूरे समाज में शांति और प्रेम का संदेश बना रहे ।

कार्यक्रम में इन्द्र कुमार जैन लोकेश जैन, सौरभ जैन, प्रशांत सक्सेना,आयुष जैन, मोहित जैन,सुमित जैन, मयंक जैन, सनथ जैन,आकाश जैन,सुनील जैन,अभिषेक जैन,अमन पेसवानी, रोहित मालवीय,जयंत जैन,देव कुमार सहित समाजबंधु सम्मिलित हुए। इससे पूर्व 16 मई को शाम को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें पूरे देश से आये कवियों ने कविता पाठ किया। दूसरे दिन मंदिर जी मे चलने वाली पाठशाला का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया जिसमें नाटक का मंचन किया और पाठशाला के बच्चो को पुरस्कार श्रीमती कमला बाई जैन हरसौरा परिवार अलोद वालो की तरफ से प्रदान किये गए। कार्यक्रम में श्री शांतिसुधा मंडल लाडपुरा ओर शांतिसुधा ग्रुप लाडपुरा ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *