के सौदागरों की पहली पसंद बना झालावाड़ का डग ,2 तस्कर गिरफ्तार, 43 किलो 275 ग्राम गांजा बरामद

Share:-

नशेतस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल भी जप्त

झालावाड़ . राजस्थान का झालावाड़ जिले का डग इलाका नशे के सौदागरों की पहली पसंद बनते जा रहा है. उसमें भी विशेष कर जिला एवं स्थानिय पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाए हुए है. सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कई कार्रवाई करते हुए अभी तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ बरामद करने में भी सफलता मिली हैं.इस कड़ी में झालावाड़ का डग पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से 43 किलो 275 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल भी जप्त की गई.

एसपी ऋचा तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.सभी थानाधिकारीयों को अभियान में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। चिरंजी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड के निर्देशन में प्रेम कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त गंगधार के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना डग द्वारा थानाधिकारी अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में टीम ने दिनांक 17.05.2023 को नाकाबन्दी के दौरान पिपलिया कलां फंटा कृषि उपजमण्डी के पास कस्बा डग से दो मुलजिमान कमल टैलर पुत्र जगदीश जाति दर्जी उम्र 22 साल निवासी बोलिया थाना गरोठ जिला मंदसौर मध्यप्रदेश,दीपक चौहान पुत्र शंकरलाल जाति प्रजापति उम्र 20 साल निवासी लुका चिकनिया थाना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 43 किलो 275 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया है जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान महेन्द्र कुमार यादव थानाधिकारी थाना उन्हैल द्वारा किया जा रहा है।

गठित विशेष टीम:- प्रेम कुमार चौधरी आरपीएस के सुपरविजन में अमरनाथ जोगी थानाधिकारी थाना डग,
राजेन्द्र कुमार हैड कानि, अशोक कुमार कानि0, विष्णु कुमावत कानि, बिजेश कुमार कानि, संतोष कुमार कानि0,रामेश्वरसिह कानि, निरंजन हैड कानि0 ,सतीश कुमार हैड कानि0 थाना भवानीमण्डी उक्त कार्यवाही में इन दोनों की विशेष भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *