CHINESE MOBILE PHONEओप्पो F23 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च,कीमत ₹24,999

Share:-

ओप्पो F23 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले
चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में आज यानी सोमवार (15 मई) को ‘ओप्पो F23 प्रो 5G’ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। साथ ही, इसमें 8GB एक्सपेंडेबल रैम दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में 4 साल तक लैग फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा।
ओप्पो F23 प्रो 5G: प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने ओप्पो F23 प्रो 5G स्मार्टफोन को 24,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया है। लॉन्च के साथ ही यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑडर के साथ अवेलेबल हो गया है। इसके साथ ही बायर्स इसे ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकेंगे।

ओप्पो F23 प्रो 5G: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: ओप्पो F23 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेड के साथ 6.72 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में रेजोल्युशन 2400×1080 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 मिलती है। जिसमें 580 निड्स की ब्राइटनेस मिलेगी।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में 6 nm पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 695 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 2.5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। फोन में एंड्रॉयड 13.1 बेस्ड कलर OS मिलेगा।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्रायमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ और 40x माइक्रोलेंस कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 32MP कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए इसमें 67W की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि 44 मिनट में फोन की बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।
कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *