जोधपुर। नगर निगम उत्तर पहली बार अपने आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों की ई नीलामी आयोजित कर रहा है और इसमें कुल 11 आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों की नीलामी की जाएगी। महापौर उत्तर कुन्ती परिहार और आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बुधवार को ई नीलामी का पोस्टर विमोचन किया।
महापौर कुन्ती परिहार ने बताया कि नगर निगम के राजस्व में बढ़ोतरी करने के लिए नगर निगम उत्तर अपने सीमा क्षेत्र में आने वाले भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया करने जा रहा है। महापौर कुन्ती परिहार ने बताया कि ऑनलाइन ई नीलामी शुरू होने से पारदर्शिता से कार्य होगा साथ ही दूरदराज बैठे लोग भी इस नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे जिसमें निगम को बेहतर आय होगी। उन्होन बताया कि अब तक सामान्य रूप से ओपन बोली लगाकर नीलामी की जाती थी, लेकिन अब नगर निगम ने अपनी नीलामी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पहली बार नगर निगम उत्तर ई नीलामी के जरिए 11 आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों की नीलामी करेगा।
आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि कबीर नगर रैन बसेरा के पास नगर निगम उत्तर के 7 व्यावसायिक और 4 आवासीय कम व्यवसायिक भूखंड है। इन सभी भूखंडों की नीलामी की जाएगी। ई नीलामी की यह प्रक्रिया 18 मई से 29 मई तक चलेगी, जिसके तहत 29 मई की रात्रि 12 बजे तक बोली लगा सकेंगे। ई नीलामी में भाग लेने के लिए नगर निगम उत्तर के वेबसाइट पर जाकर अपना ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।