ACB TRAP :यूडीएच के दलाल लोकेशके आईएएस—आईपीएस समेत 65 आफिसर्स से लिंक

Share:-

दलाल के घर से बरामद 150 फाइलें, 24 फाइलें कांग्रेस नेता के बेटे की

उदयपुर, 17 मई(ब्यूरो)। स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग(यूडीएच) के अधिकारियों के नाम 12 लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार दलाल लोकेश जैन के घर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 150 फाइलें बरामद की हैं। जिनमें से 24 फाइलें कांग्रेस नेता के एक बेटे की हैं। साथ ही पता चला है कि दलाल लोकेश के आईएएस, आईपीएस सहित 65 आफिसर्स से संबंध थे, जिनका संबंध उदयपुर से रहा है।
एसीबी सूत्रों ने बताया कि दलाल के जिन अधिकारियों से संबंध उजागर किए, उनमें 10 आईएएस, 15 आईपीएस तथा 40 आरएएस शामिल हैं। पिछले दस सालों से वह उनके संपर्क में था। ये प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी वे हैं जो लंबे अरसे से उदयपुर में जमे हैं या उदयपुर की नगर विकास प्रन्यास में उनकी पोस्टिंग है। सर्च वारंट के बाद दलाल के घर की तलाशी के दौरान बरामद 150 फाइलों में से 24 फाइलें उदयपुर कांग्रेस नेता के बेटे की हैं, लेकिन एसीबी ने कांग्रेस नेता के नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, हालांकि कहा कि कांग्रेस नेता की पहचान रिसोर्ट कारोबारी के रूप में है।

उदयपुर यूआईटी में सात दलाल सक्रिय
12 लाख रुपए की घूस लेते पकड़े गए दलाल के नेटवर्क से एसीबी भी हैरान है। बताया गया कि उदयपुर की नगर विकास प्रन्यास में सात अन्य दलाल सक्रिय थे। ये दलाल प्रन्यास अधिकारियों और कर्मचारियों के कमरों में बैठकर फाइलों पर डिस्कस करते थे।

आफिसर्स भूमि रूपान्तरण के एवज में लेते थे साठ फीसदी रिश्वत
एसीबी ने यह भी खुलासा किया कि दस हजार वर्गफीट जमीन का रूपान्तरण के एवज में दलाल 5 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से रुपए लेते हैंं। जिसमें से साठ फीसदी पैसा आफिसर्स के पास जाता है। बाकी के पैसे दलाल अपने पास रखता है।

आदिवासियों की जमीन हड़पने में माहिर दलाल
यूआईटी उदयपुर में सक्रिय दलाल आदिवासियों की जमीन हड़पने में भी माहिर हैं। वे शहर के आसपास के गांवों में आदिवासियों की भूमि सस्ती दर पर खरीदकर उनका रूपान्तरण करा सामान्य वर्ग के व्यक्ति के नाम कराकर पट्टा जारी करा लेते हैं। एसीबी ने भी यह खुलासा किया है कि यूआईटी पैराफेरी की जमीन के रूपान्तरण में दलाल सात से आठ फीसदी तक पैसा वसूलते हैं। उल्लेखनीय है कि एसीबी ने यूडीएच अधिकारियों के नाम 12 लाख की घूस लेते गिरफ्तार किया था। इस मामले में यूडीएच के प्रमुख सचिव रहे कुंजीलाल मीणा, संयुक्त सचिव मनीष गोयल के अलावा उदयपुर के मामले देखने वाले अनुभाग अधिकारी हरिमोहन मीणा को भी केस में नामजद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *