बिजली संकट के लिए राज्य सरकार ही जिम्मेदार : गुर्जर – बेरोजगारों को समारोह में केन्द्रीय मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

Share:-

जयपुर, 16 मई (ब्यूरो): केंद्र सरकार के पांचवें रोजगार मेले का मंगलवार को आयोजन किया गया। इसके तहत जयपुर में बिरला सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने चयनित 230 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में भाजपा नेता उपस्थित रहे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र से बिजली की कमी नही है लेकिन राज्य सरकार की नाकामियों से जनता परेशान है। केंद्र के पास भरपूर बिजली है, सरकार की नीतियों के कारण बिजली संकट खड़ा हो रहा है।
मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान के पड़ौसी राज्यों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है लेकिन राजस्थान में कटौती के हालात बने हुए हैं। इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार राज्य सरकार ही है। राज्य को जितनी बिजली चाहिए उतनी हम उपलब्ध करा रहे हैं। ये राजस्थान सरकार की नाकामी है कि प्रदेश की जनता को बिजली उपलब्ध नहीं करा पा रही है। देश में बिजली का उत्पादन खपत से भी दुगुना है, जो राज्य जितनी बिजली मांग रहा है उतनी केन्द्र सरकार दे रही है लेकिन राज्य सरकार की नाकामी के कारण राजस्थान की जनता को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है।

पेपर लीक पर भी घेरा
कृष्णपाल गुर्जर ने पेपर लीक पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में जिस तरह से 18 बार पेपर लीक हुए हैं, उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए। युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है, यहां सबसे ज्यादा सरचार्ज वसूल रहे हैं।
एक लाख से ज्यादा स्टार्ट अप
इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 10 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे। उसी कड़ी में आज पांचवीं बार 71 हजार के करीब नौजवानों को नियुक्ति पत्र अलग-अलग जगह पर बांटे गए हैं। पिछले 9 वर्षों में रोजगार नौजवानों को बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया करवाया गया है। पहले देश में 100 स्टार्ट हुआ करते थे परन्तु आज एक लाख से ज्यादा स्टार्टअप शुरू हो गए हैं। इनसे 10 लाख नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *