नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर, सिविल मेंटेनर, फिटर समेत कुल 424 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार 9 जून तक गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट gujaratmetrorail.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी
उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने 25 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल
स्टेशन कंट्रोलर-ट्रेन ऑपरेटर – 150 पद
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) – 46 पद
जूनियर इंजीनियर – 31 पद
जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स – 28 पद
जूनियर इंजीनियर – मैकेनिकल – 12 पद
जूनियर इंजीनियर – सिविल – 06 पद
मेंटेनर – फिटर – 58 पद
मेंटेनर – इलेक्ट्रिकल – 60 पद
मेंटेनर – इलेक्ट्रॉनिक्स – 33 पद
एज लिमिट
गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली भर्ती में 18 से 28 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि सरकारी नियमों के तहत रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को राहत दी जाएगी।
योग्यता
स्टेशन कंट्रोलर-ट्रेन ऑपरेटर- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में डिप्लोमा होना चाहिए।
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री में साइंस ग्रेजुएट होना चाहिए।
जूनियर इंजीनियर – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
जूनियर इंजीनियर – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
424 पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 600 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं एसईबीसी, ओबीसी उम्मीदवार 300 रुपए देने होगी। जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को शुल्क के रूप में 150 रुपए देने होंगे।
कैसे होगा सिलेक्शन
गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में 424 पदों पर निकली भर्ती में रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा। जुलाई में एग्जाम प्रस्तावित है। हालांकि आखरी वक्त में भर्ती नियमों में संशोधन हो सकता है।
आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़े