जोधपुर। देश में बढ़ते लव जिहाद मामलों को लेकर बहुचर्चित द केरला स्टोरी फिल्म का आज विश्व हिंदू परिषद द्वारा सर्किट हाउस के पास स्थित सिनेमा हॉल में निशुल्क शो बुक करवाया गया जिसमें शहर की सैकड़ों नारी शक्ति ने फिल्म देखी और अपने अनुभव साझा किए।
फिल्म देखने आने वाली महिलाओं का सिनेमा हॉल के बाहर दुपट्टा पहना और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही नारी शक्ति समूह ने सिनेमा हॉल के बाहर जयश्री राम के साथ ही दुर्गा बनूंगी काली बनूंगी पर बुर्के वाली नहीं बनूंगी के नारे लगाए। फिल्म देखने वाली महिलाओं ने बातचीत में बताया कि देश में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर यह फिल्म बनी है और इसमें देश में बढ़ते लव जिहाद की शिकार महिलाओं की कहानी के रूप में उदाहरण पेश किया गया है देश के समस्त माता-पिता को अपने बच्चों को संस्कारित करने की जरूरत है जिससे ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
2023-05-16