टोंक : पुलिस थाना दतवास क्षैत्र में एक वर्ष की अवधि में गुम एवं चोरी हुए आठ मोबाईलों को ट्रेस कर मोबाईल स्वामियों को पुलिस ने सुपुर्द किये है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार, अति. पुलिस टोंक भवानी सिंह के निर्देशन में वृत्ताधिकारी निवाई संदीप सारस्वत के निकटतम सुपरविजन में उनि थानाधिकारी घासीलाल के निर्देशन में पुलिस थाना दतवास क्षेत्र में गुम एवं चोरी हुए मोबाईलों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थानाधिकारी दतवास घासीराम ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत कांनि. गजेन्द्र एवं प्रताप सिंह ने थाना क्षेत्र में एक साल की अवधि में गुम हुए एक दर्जन मोबाईल फोनों को पुलिस साईबर सेल टोंक की मदद से ट्रेस कर अलग-अलग स्थानों से बरामद किए है, जिन्हें कांनि. गजेन्द्र प्रताप सिंह ने मोबाईल स्वामियों से संपर्क कर थाना दतवास बुलाकर उनको मोबाईल सुपुर्द किए है।
2023-05-16