हरमाड़ा सीपी गहलोत
13 व 14 मई को जयपुर के पैंसी कैंपस में हुई राजस्थान स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के 21 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया राजस्थान किक बॉक्सिंग फेडरेशन के कोषाध्यक्ष हिम्मत स्वामी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लगभग 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया इसमें 53 खिलाड़ी प्रोफेशनल फाइट के थे जिन्होंने टाइटल बेल्ट के लिए फाइट लड़ी इसमें हिम्मत मार्शल आर्ट एकेडमी से सर्वाधिक प्लेयर विजेता रहे इसमें नैसलिंग कान्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने तथा जयपुर में चल रही हिम्मत मार्शल आर्ट एकेडमी की 8 ब्रांच के बहुत से खिलाड़ियों ने भाग लिया इसमें गर्ल्स में बेस्ट फाइटर का अवार्ड रितिका स्वामी व कुमकुम खोसा तथा टाइटल बेल्ट करिश्मा सोनी ने जीता लड़कों में राहुल सैनी ने टाइटल बेल्ट जीता तथा अरविंद शर्मा व मोहित शर्मा ने बेस्ट फाइटर का अवार्ड जीता राजस्थान किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष कमलेश जांगिड़ ने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अगस्त माह में होने वाली नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ महेश शर्मा तथा जनरल सेक्रेटरी मनीष शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
2023-05-16