राजस्थान में नए जिले बनाने की घोषणा के साथ ही गहलोत सरकार ने वहां अधिकारियों की नियुक्ति करना शुरू कर दिया। सोमवार को 74 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अफसरों के तबादले हुए। सरकार ने नए घोषित 19 में से 15 जिलों में कलेक्टर की जगह विशेषाधिकारी (ओएसडी) लगाए हैं। वहीं, रिश्वत मामले में आरोपी सीनियर आईएएस ऑफिसर और यूडीएच के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुंजीलाल मीणा को सरकार ने इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में लगाया है।
कार्मिक विभाग से जारी आदेशों में जयपुर और जोधपुर शहर के जो दो-दो अलग-अलग जिले बने थे, उनमें ओएसडी की नियुक्तियां नहीं की गई हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त रवि जैन को भी पद से हटाकर उनकी जगह जोगाराम को जेडीसी लगाया है।
जैन के कारण अटकी थी सूची
सूत्रों के मुताबिक जेडीए के कमिश्नर रवि जैन को लेकर पिछले दिनों सरकार ने आईएएस की सूची को रोक दिया था। जैन को लेकर शहर के प्रमुख डेवलपर्स और अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायत की थी। तब रवि जैन को हटानालगभग तय हो गया था, लेकिन एक सीनियर आईएएस ने जैन का पक्ष लेते हुए उनके बचाव का प्रयास किया, जिसके चलते सूची अटक गई थी। आखिरकार आज सरकार ने सूची जारी करते हुए रवि जैन को जेडीसी पद से हटा ही दिया।
इन अधिकारियों को लगाया नए जिले में ओएसडी
नाम जिला
राजेन्द्र विजय बालोतरा
हरजी लाल अटल सांचौर
नमृता वृष्णि कुचामन-डीडवाना
खजान सिंह केकड़ी
शुभम चौधरी कोटपूतली-बहरोड़
पूजा कुमारी पार्थ नीमकाथाना
अंजली राजोरिया गंगापुरसिटी
सीताराम जाट अनूपगढ़
शरद मेहरा डीग
डॉ. ओमप्रकाश बैरवा खैरथल
जसमीत सिंह संधू फलौदी
प्रताप सिंह सलूंबर
डॉ. मंजू शाहपुरा
रोहिताश्व सिंह तोमर ब्यावर
अर्तिका शुक्ला दूदू
तबादला सूची
नाम वर्तमान पद नया पद
वीनू गुप्ता एसीएस उद्योग एसीएस उद्योग एवं खान एवं पेट्रोलियम विभाग
डॉ. सुबोध अग्रवाल एसीएस खान एवं पेट्रोलियम एसीएस जल स्वास्थ्य एवं अधिकारिता विभाग
शुभ्रा सिंह एसीएस समन्वयक एवं मुख्य आवासीय आयुक्त दिल्ली एसीएस मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान
कुंजी लाल मीणा प्रमुख शासन सचिव यूडीएच महानिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर
आलोक गुप्ता प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुर प्रमुख सचिव राज्यपाल जयपुर
दिनेश कुमार प्रमुख शासन सचिव कृषि विभाग प्रमुख शासन सचिव स्टेट मोटर गैराज एवं चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर जयपुर
सुबीर कुमार प्रमुख सचिव राज्यपाल प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुर
नवीन जैन शासन सचिव पंचायती राज जयपुर शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग जयपुर
डॉ. पृथ्वी राज शासन सचिव मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट जयपुर शासन सचिव कृषि विभाग जयपुर
भानू प्रकाश एटूरू शासन सचिव गृह विभाग राजस्थान शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग
रवि जैन कमिश्नर जयपुर जेडीए शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज राजस्थान
डॉ. जोगराम शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग कमिश्नर जयपुर जेडीए
भंवर लाल मेहरा संभागीय आयुक्त अजमेर रजिस्ट्रार, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर
जितेन्द्र कुमार उपाध्याय शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रीमंडल सचिवालय, स्टेट मोटर गैराज शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर
सुधीर कुमार शर्मा मिशन निदेशक एनआरएचएम प्रबंध निदेशक रीको जयपुर
डॉ. प्रतिभा सिंह कमिश्नर पंचायती राज राजस्थान संभागीय आयुक्त कोटा
चौथी राम मीणा सदस्य, राजस्व मंडल अजमेर संभागीय आयुक्त, अजमेर
महेश चन्द्र शर्मा एमडी राज. राज्य भंडारण निगम जयपुर शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग जयपुर
चित्रा गुप्ता सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर विशिष्ट शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं पंचायती राज जयपुर
घनेन्द्र भान चतुर्वेदी विशिष्ट शासन सचिव न्याय विभाग राजस्थान भू-प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक, बन्दोबस्त जयपुर
करण सिंह एमडी खान एवं पेट्रोलियम विभाग उदयपुर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर
विश्राम मीणा कमिश्नर नगर निगम हैरिटेज जयपुर निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर
डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी कलेक्टर अलवर मिशन निदेशक एनआरएचएम जयपुर
विश्व मोहन शर्मा विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग जयपुर
लक्ष्मण सिंह कुड़ी कलेक्टर झुंझुनूं आयुक्त, उद्यानिकी राजस्थान जयपुर
नलिनी कठोतिया एमडी, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण जयपुर सचिव जयपुर जेडीए
राजेन्द्र सिंह शेखावत आयुक्त विभागीय जांच जयपुर अतिरिक्त महानिदेशक, एचसीएम रीपा जयपुर
मेघराज सिंह रत्नू निदेशक, मत्स्य विभाग जयपुर रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग जयपुर
अनुप्रेरणा कुंतल एपीओ विशिष्ट शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग एवं समन्वय जयपुर
शक्ति सिंह राठौड़ एमडी राजस्थान वित्त निगम विशिष्ट शासन सचिव देवस्थान विभाग जयपुर
नकाते शिवप्रकाश मदन एमडी रीका जयपुर कमिश्नर मेडिकल हैल्थ एज्युकेशन जयपुर
हरि मोहन मीणा निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जनअभियोग निराकरण विभाग जयपुर
प्रेमसुख विश्नोई अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच जयपुर निदेशक मत्स्य विभाग जयपुर
टीकचंद बोहरा अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा सचिव आरपीएससी अजमेर
अंशदीप कलेक्टर अजमेर महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर
आलोक रंजन कलेक्टर भरतपुर कलेक्टर झालावाड़
महावीर प्रसाद मीणा संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर एमडी राज. राज्य भंडारण निगम जयपुर
पुखराज सैन आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर कलेक्टर अलवर
अरूण कुमार पुरोहित आयुक्त नगर निगम दक्षिण जोधपुर कलेक्टर बाड़मेर
अजय सिंह राठौड़ संयुक्त शासन सचिव, देवस्थान विभाग जयपुर निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन जयपुर
डॉ. भारती दीक्षित कलेक्टर झालावाड़ कलेक्टर अजमेर
डॉ. खुशाल यादव संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर कलेक्टर झुंझुनूं
लोकबंधु कलेक्टर बाड़मेर कलेक्टर भरतपुर
डॉ. घनश्याम कमिश्नर मेडिकल हेल्थ एज्युकेशन डिपार्टमेंट जयपुर कमिश्नर, श्रम विभाग जयपुर
श्वेता चौहान रजिस्ट्रार, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर सीईओ भिवाड़ी
अक्षय गोदारा कमिश्नर अजमेर विकास प्राधिकरण कमिश्नर नगर निगम हैरिटेज जयपुर
डॉ. सौम्या झा संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुर सीईओ राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद जयपुर
अर्पणा गुप्ता सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़ सीईओ उदयपुर स्मार्ट सिटी लि.
उत्साह चौधरी सीईओ जिला परिषद राजसमंद संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुर
मयंक मनीष सीईओ जिला परिषद उदयपुर कमिश्नर टीएडी उदयपुर
कनिष्क कटारिया उपखंड अधिकारी रामगंजमंडी कोटा सीईओ जिला परिषद अलवर
राहुल जैन उपखंड अधिकारी माउंट आबू सीईओ जिला परिषद राजसमंद
सलोनी खेमका उपखंड अधिकारी गिरवा उदयपुर सीईओ, जिला परिषद उदयपुर
ऋषभ मंडल उपखंड अधिकारी कोटपूतली जयपुर सीईओ जिला परिषद करौली
गिरधर उपखंड अधिकारी टोंक कमिश्नर अजमेर विकास प्राधिकरण
धिगदे स्नेहल नाना उपखंड अधिकारी बाली (पाली) सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़
ललित गोयल उपखंड अधिकारी पाली