उदयपुर, 15 मई(ब्यूरो)। जिले में पुलिस का हिस्ट्रीशीटर्स के अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी है। पुलिस ने पिछले दिनों दो हिस्ट्रीशीटर्स के सरकारी जमीन पर संचालित दो ढाबों को ढहाकर जमीन खाली करा ली, वहीं सोमवार को एक और हिस्ट्रीशीटर के सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए मकान को ढहा दिया।
सोमवार को जिले की पुलिस के लिए नासूर बने हुए हिस्ट्रीशीटर रणिया और उसके हिस्ट्रीशीटर बेटे खातरू के मकान पर बुलडोजर चलाया गया। रणिया और उसका बेटा खातरू वहीं अपराधी हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले माण्डवा थाना पुलिस को घेरकर उन पर हमला कर उनसे हथियार लूट लिए थे। तब से पुलिस माण्डवा, कोटड़ा, सिरोही तथा राज्य की गुजरात से सटी सीमा क्षेत्र के जंगलों में उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस एक नाबालिग को डिटेन करते हुए चार हमलावरों को पकड़ चुकी है।
माण्डवा थाना पुलिस ने सोमवार को बुलडोजर चलाकर रणिया और उसके बेटे खातरू के उस मकान को ढहा दिया, जो बिलानाम जमीन पर बनाया हुआ था। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। गन और राइफल के साथ पुलिस की एक टुकड़ी यहां मौजूद रही। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि मांडवा थाना के अंतर्गत दर्ज प्रकरण 35/23 में वांछित हिस्ट्रीशीटर रणिया व उसके पुत्र हिस्ट्रीशीटर खातरु के मकान को राजस्व व प्रशासन की मदद से ध्वस्त किया गया। दोनों ही बाप-बेटे आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।
राजस्थान और गुजरात में 10 टीमें दे रही हैं दबिश
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी रणिया और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दस टीमें लगातार दबिश दे रही है। ये टीमें उदयपुरए सिरोही, आसपास जिलों के अलावा गुजरात बोर्डर के जंगलों में सर्च अभियान चला रही है।
एसएचओ सहित 7 जवानों पर घेरकर किया था हमला
उदयपुर की मांडवा थाना पुलिस 28 अप्रैल को शाम करीब 7:30 बजे हिस्ट्रीशीटर रणिया और उसके वांटेड आरोपी बेटे को पकड़ने उसके घर गई थी। घर पहुंचने पर रणिया और उसके साथियों ने पुलिस को घेरकर हमला कर दिया। बदमाशों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए और फायरिंग भी की। पुलिस से पिस्टल भी छीन ली थी। हमले में मांडवा थानाधिकारी उत्तमसिंह सहित 7 जवान बुरी तरह घायल हो गए थे।
2023-05-15