धौलपुर जिला नगर परिषद में भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए 8 दिन पूर्व उप सभापति मायादेवी और नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा के नेतृत्त्व में विभिन्न वार्डो के पार्षदों ने एसडीएम अनूप सिंह को शिकायती पत्र देकर भ्रस्टाचार और नगर परिषद् कार्मिको पर गंभीर आरोप लगाए थे जिनकी 8 दिन में जिला प्रशासन की ओर से जांच कराने की मांग की गयी थे और मांगे नहीं मानने पर आज से क्रमिक अनशन की चेतावनी दी थी इसी कड़ी में आज तक जब जाँच नहीं हुई तो आज कांग्रेस की उप सभापति माया देवी और नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा ने नेतृत्त्व में कांग्रेस और बीजेपी के करीब दो दर्जन पार्षद क्रमिक अनशन पर बैठ गए और उप सभापति,नेता प्रतिपक्ष सहित 5 पार्षद भूंख हड़ताल पर बैठ गए है अनशन पर बैठे पार्षदों ने नगर परिषद् सभापति खुशबु सिंह और आयुक्त पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की पार्षदों का आरोप है कि सभापति के द्वारा कुछ नजदीकी पार्षदों के वार्डो में ही विकास के कार्य कराये जा रहे है वही अनशन पर बैठे पार्षदों ने एक कार्मिक जो कि एपीओ होने के बाद भी नगर परिषद् में कार्यरत है वह कार्मिक पार्षदों की अनसुनी करता है जिसको लेकर भी पार्षदों में रोष है
नगर परिषद उप सभापति ने बताया कि लंबे समय से नगर परिषद आयुक्त और सभापति मनमाने तरीके से बिना बोर्ड की बैठक बुलाये ठेकेदारों को लाभ पहुंचा रहे हैं रिकॉर्ड में संविदा पर लगे ठेका सफाई कर्मचारियों की संख्या अधिक होने के बावजूद भी शहर में सफाई व्यवस्था नहीं की जा रही वार्ड पार्षद अगर नगर परिषद प्रशासन से कोई भी जानकारी मांगते हैं, तो उन्हें नगर परिषद द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती जिससे वार्ड पार्षदों में भारी रोष है नगर परिषद् में व्याप्त भ्रस्टाचार की निष्पक्ष जांच नहीं होने और जल्द ही विकास कार्यो और समितियों के गठन नहीं होने तक अनशन की चेतावनी दी है वही हर रोज अनशन स्थल पर 5 पार्षद भूख
हड़ताल पर भी बैठेंगे
आज कांग्रेस की उप सभापति मायादेवी,नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा,पार्षद भूपेंद्र घुरैया,आशा धीरू जाट और भारती विवेक शर्मा भूख हड़ताल पर बैठे है गौरतलब है कि धौलपुर नगर परिषद् में सभापति भी कांग्रेस की ही है