टोंक: नगर परिषद के तत्कालीन आयुक्त एवं कर्मचारियों से मिलीभगत कर फर्जी पट्टा बनवाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन नगर परिषद आयुक्त सहित आधा दर्जन कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस थाना पुरानी टोंक में मामला दर्ज किया गया है। एड. सुल्तान सिंह ने बताया कि पुलिस लाईन टोंक के सामने रहने वाले प्रताप सिंह, श्रीमती मानकर, पवन प्रताप सिंह, श्रीमती मंजू कंवर, बलवीर सिंह एवं आशा कंवर द्वारा पुलिस लाईन के सामने स्थित सरकारी जमीन को अपनी पुश्तैनी जायदाद बताते हुये तथा अन्य लोगों के जाली हस्ताक्षर करवाकर पिछले साल अप्रेल में नगर परिषद के कर्मचारी एवं नगर परिषद के तत्कालिन आयुक्त से मिलीभगत कर फर्जी पट्टा बनवा लिया। परिवादी शैतान सिंह पुत्र अमर सिंह राजपूत की और से एमजेएम कोर्ट में दिये गये इस्तगासा में बताया गया कि आरोपीगणों ने अन्य लोगों के जाली हस्ताक्षर करके जाली कागजात की मदद से पट्टा जारी करवाकर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई है, जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट टोंक के आदेश पर पुलि थाना पुरानी टोंक में राम सिंह पुत्र देवी सिंह, मान कंवर पत्नी राम सिंह, पवन प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह, मंजू कंवर पत्नी पवन प्रताप सिंह, बलवीर सिंह पुत्र राम सिंह, आशा कंवर पत्नी बलवीर सिंह एवं तत्कालीन नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी पुरानी टोंक ओमप्रकाश चौधरी द्वारा आरंभ की गई है।
2023-05-15