धोलपुर । धौलपुर जिले में बसेड़ी उपखंड के प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत बलदेवपुरा के सरपंच राधेश्याम और ठेकेदार द्वारा शौचालय निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री उपयोग में ला रहे हैं।
ग्रामीणों व विद्यालय स्टाफ का कहना है घटिया निर्माण सामग्री को लेकर कई बार विरोध किया, लेकिन सरपंच व ठेकेदार ने कोई सुनवाई नहीं की। विरोध करने पर उल्टा ग्रामीणों व स्टाफ को रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकियां दी गईं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बच्चों के साथ दुर्घटना होने की संभावना है। यहां तक कि शौचालयों में टैंक भी नहीं बनाए गए हैं।
इसके चलते विद्यालय के राम नारायण, श्रीनिवास, कृष्णा कुशवाहा सहित सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुशवाह, सामंता, बबलू राम, खिलाड़ीराम, रतन, प्रशांत, मोहन, नेकराम आदि ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सरपंच व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।