कोटा 15 मई, : रेल प्रशासन द्वारा समर सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर होकर गाड़ी सं 09321/09322 इंदौर-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-इंदौर के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को समर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सकेगा।
गाड़ी संख्या 09321/09322 इंदौर-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-इंदौर के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में इंदौर से बुधवार को एवं श्री माता वैष्णों देवी कटरा से शुक्रवार को 17 मई से 30 जून के मध्य 07-07 ट्रिप चलेगी जो कोटा मण्डल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णों देवी कटरा प्रत्येक बुधवार को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 11:30 बजे प्रस्थान कर कोटा में आगमन अगले दिन गुरूवार सुबह 05:20 बजे, सवाई माधोपुर 06:33 बजे, गंगापुर सिटी सुबह 07:15 बजे तथा भरतपुर में आगमन सुबह 08:40 बजे होगा इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09322 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-इंदौर प्रत्येक शुक्रवार अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 03:50 बजे प्रस्थान कर भरतपुर में आगमन रात 08:13 बजे, गंगापुर सिटी में आगमन रात 09:45 बजे, सवाई माधोपुर आगमन रात 10:38 बजे एवं कोटा अगले दिन रात 12:20 बजे आगमन होकर गन्तव्य को जायेगी।
गाड़ी सं 09321/09322 इंदौर-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-इंदौर के मध्य दोनो दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरगंज, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी एवं उधमपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 12 इकोनॉमी थर्ड एसी श्रेणी, 03 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 22 कोचों होंगें।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए समर सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है।
2023-05-15