राजस्थान में चक्रवाती तूफान मोखा के कारण एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके चलते मौसम पलट गया। शनिवार से प्रदेश में आंधी का दौर शुरू हो गया। जयपुर समेत राज्य में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। अगले 4 दिनों तक आंधी-बारिश का दौर बना रहेगा। 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है। तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ बना है। इसके कारण सीकर और बीकानेर के मौसम में बदलाव हुआ। इसके चलते शनिवार शाम करीब 4 बजे से आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में कई जगह बादल छाए रहे। जयपुर समेत कई जिलों में आंधी चली।