कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर आबूरोड में कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां

Share:-

जमकर पटाखे फोड़े तथा मिठाइयां बांटकर मनाई खुशियां

आबूरोड (ब्यूरो)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हनुमान मंदिर तिराहे पर जश्न मनाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमानजी के दर्शन कर जय बजरंगबली के नारो के साथ एक दूसरे को कर्नाटक चुनाव में जीत की बधाई दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की जीत पर नारेबाजी की एवं पटाखे छोडकर मिठाईयां बांटी। नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार, पार्षद नरगिस कायमखानी ने कहां कि कर्नाटक चुनाव में गरीब जनता की शक्ति जीत है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है, कांग्रेस को बजरंगबली का आशीर्वाद मिला है। पार्षद शमशादअली अब्बासी, जितेन्द्र बंजारा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अवदेश देवल, एडवोकेट प्रदीप सक्सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कीर्ति कच्छावा ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को पूरी तरह से नकार दिया है। यह जीत जनता की जीत है।

पार्षद किरण रैगर, एनएसयूआई के शाहरूख कायमखानी, राकेश राजपुरोहित, मयंक सोलंकी ने कहा कि छ: माह में लगातार दूसरी बार भाजपा को बडा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश के आद अब भाजपा के हाथ से कर्नाटक की सत्ता भी चली गई। भाजपा राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर रहा। इस जीत के बाद कांग्रेस को नैतिक आधार पर मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर धीरज दवे, इमरान मोयल, शेर मोहम्मद, पप्पन पठान, सुमेरसिंह, राहुल चौहान, भूपेन्द्र सिंह, शंकरलाल परिहार, मोहम्मद समीर सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इसी प्रकार
जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष भवनीश बारोट की अगुवाई में कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलने पर शहर में विजय जुलूस निकाला गया। इसके साथ ही राजस्थान युवा कांग्रेस के ऑनलाइन मेंबरशिप एवं वोटिंग के माध्यम से हुए चुनाव में रेवदर विधानसभा के युवा नेताओं के वर्चस्व लहराने पर मनाई खुशियां। इसमें एडवोकेट चेतन चौहान जिला उपाध्यक्ष सक्षम बारोट रेवदर विधानसभा अध्यक्ष एवं नवीन बंजारा विधानसभा सचिव निर्वाचित हुए है। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने डीजे एवं ढोल नगाड़ों पर शांतिकुंज से सदर बाजार, जगदीश चौराहा, सातपुर होते हुए रीको कॉलोनी तक विजय जुलूस निकाला। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष हीराभाई अग्रवाल, पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया, जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत, आईटी सेल के जीतू मारु, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नवीन सांखला, माधव मारू, आशीष अग्रवाल, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश बंजारा, ओबीसी नगर अध्यक्ष डॉ. शेरखान, ओबीसी जिला महासचिव शकील कुरेशी, एससी विभाग की सुलोचना परमार, मुकेश जिगल, अजय राणा, शाश्वत बारोट तथा एडवोकेट सुनील परिहार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *